By Kusum | Aug 03, 2025
ओवल में भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां और आखिरी टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया के ओपनर यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरी पारी में शतक ठोका। इस दौरान रोहित शर्मा स्टेडियम की बालकनी में मौजूद थे। वह पांचवें टेस्ट के तीसरे दिन स्टैंड्स में मैच देखने पहुंचे। मैच के बाद यशस्वी ने खुलासा किया कि उन्हें पूर्व जोड़ीदार और टेस्ट कप्तान रोहित शर्मा से क्या मैसेज मिला था।
दरअसल, रोहित शर्मा ओवल में भारत-इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें मैच को देखने पहुंचे। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपनी बल्लेबाजी का जलवा दिखाया तो रोहित बालकनी में खड़े होकर जायसवाल की बल्लेबाजी को एंजॉय कर रहे थे।
जायसवाल ने अपनी पारी के दौरान मिलने वाली तीन जीवनदान का पूरा फायदा उठाया। उन्होंने भारत के लिए चौथा विदेशी टेस्ट शतक जड़ा। दिन के खेल के बाद जायसवाल ने बताया कि रोहित ने उन्हें खेलते रहने के लिए कहा था। जायसवाल ने बताया कि रोहित शर्मा ने उन्हें खेलते देख हाय बोला था।
इस दौरान यशस्वी ने बताया कि, मैंने रोहित भाई को देखा और उन्हें हाय कहा। उन्होंने मुझे खेलते रहने का मैसेज दिया। मुझे लगता है कि आपको अपने खेल की योजना बनानी चाहिए। मुझे अपने खेल, अपनी पारी की योजना बनानी चाहिए कि मेरे शॉट्स कहां हैं और मैं कहां रन बनाने जा रहा हूं।
साथ ही जायसवाल ने कहा कि, इसलिए निश्चित रूप से मुझे ये मैसेज मिलते रहते हैं और रोहित भाई, विराट भाई के साथ खेलते हुए मुझे बहुत मदद मिली है। टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने जो किया है कैसे तैयारी की है ये देखकर मुझे बहुत मदद मिली है।