इंग्लैंड पहुंचे इंडिया ए के खिलाड़ी, England Lions के खिलाफ खेलेंगे सीरीज

By Kusum | May 25, 2025

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ होने वाली सीरीज के लिए अभिमन्यु ईश्वरन के नेतृत्व वाली इंडिया ए टीम रविवार को इंग्लैंड पहुंच गई है। सीरीज की शुरुआत 30 मई को कैंटरबरी में होगी जबकि दूसरा मैच 6 जून से नॉर्थम्पटन में खेला जाएगा। भारत की इंग्लैंड में पांच टेस्ट की सीरीज से पहले लाल गेंद के ये दो मैच खेले जाएंगे। इस दौरे पर इंडिया ए टीम दौरे पर इंग्लैंड लॉयंस के खिलाफ दो प्रथम श्रेणी मैच और भारतीय सीनियर टीम के साथ एक इंट्रा स्क्वॉड मैच भी खेलना है। 


वहीं तेज गेंदबाज तुषार देशपांडे ने ऋतुराज गायकवाड़, तनुष कोटियन ध्रुव जुरेल, यशस्वी जायसवाल और कप्तान अभिमन्यु के साथ एक तस्वीर शेयर की। जिसके कैप्शन में उन्होंने लिखा कि, वर्क क्रू। टीम का नेतृत्व अभिमन्यु ईश्वरन करेंगे जो बंगाल के लिए घरेलू क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी रहे हैं जिन्होंने 101 प्रथम श्रेणी मैचों में 48.87 की औसत से 7,674 रन, 27 शतक और 29 अर्धशतक बनाए हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पिछले साल उन्होंने खराब प्रदर्शन किया था। उन्होंने चार पारियों में सिर्फ 36 रन बनाए। 


इस टीम करुण नायर को भी शामिल किया गया है। शुभमन गिल और साई सुदर्शन दौरे पर दूसरे मैच से पहले टीम के साथ जुड़ेंगे। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया टेस्ट दौरे पर गए हर्षित राणा और नीतीश कुमार रेड्डी को भी इंडिया ए के दल में जगह मिली है। जबकि ऋतुराज गायकवाड और शार्दुल ठाकुर भी इंग्लैंड जाने वाले इंडिया ए दल का हिस्सा होंगे। बाएं हाथ के तेज गेंदबाज खलील अहमद और अंशुल कम्बोज भी इस टीम में शामिल हैं। विकेटकीपर के रूप में ईशान किशन और ध्रुव जुरेल भी इस 18 सदस्यीय दल का हिस्सा हैं।

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?