आकाशदीप ने बताया बेन डकेट के कंधे पर हाथ रखकर उन्होंने क्या बोला था?

By Kusum | Aug 10, 2025

एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी के दौरान ओवल में खेले गए रोमांचक पांचवें टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय तेज गेंदबाज आकाशदीप ने इंग्लैंड के बेन डकेट को आउट करके एक मजबूत ओपनिंग साझेदारी को तोड़ी। हालांकि, इसके बाद उनके सेलिब्रेशन ने काफी ध्यान खींचा। पहली पारी में 38 गेंदों पर 43 रन बनाकर डकेट को विकेट के पीछ कैच आउट कराने के बाद दीप ने हवा में हाथ उछालकर मनाया। फिर डकेट के कंधे पर हाथ रखकर कुछ कहा। 

केएल राहुल ने आकाशदीप को पीछे खींच लिया। अंपाय अहसान रजा ने भारतीय गेंदबाज से बात की। ओवर के अंत में हुई इस घटना के बाद आकाशदीप और शार्दुल ठाकुर के बीच बाउंड्री पर बातचीत हुई। कमेंटेटर माइक अथरटन और दिनेश कार्तिक दोनों ने आकाशदीप के व्यवहार की आलोचना की किया। कार्तिक ने डकेट के कंधे पर हाथ रखने को अनावश्यक बताया। भारत लौटने के बाद बंगाल के तेज गेंदबाज आकाशदीप ने बताया कि इंग्लैंड के ओपनर बल्लेबाज से उन्होंने क्या कहा था?

आकाशदीप ने रेवस्पोर्ट्स को बताया कि, डकेट के खिलाफ मेरा रिकॉर्ड अच्छा है और मैंने उन्हें कई बार आउट किया है। मैंने हमेशा बाएं हाथ के बल्लेबाजों को परेशान किया है और वह भी इससे अछूते नहीं हैं उस दिन वह मुझे मेरी लाइन और लेंथ से भटकाने की कोशिश कर रहे थे और उन्होंने कई अपरंपरागत शॉट खेले थे। तभी उन्होंने मुझसे कहा कि आज उनका दिन है और मैं उन्हें आउट नहीं कर पाउंगा। 

आकाशदीप ने कहा कि, सच तो ये है कि अगर कोई बल्लेबाज पिच पर ज्यादा मूव करता है और ऐसे शॉट खेलता है तो आपकी लाइन और लेंथ पर असर पड़ता है क्योंकि आपको पता नहीं होता कि वह आगे क्या करेगा। यही हो रहा था। इसके अलावा इंग्लैंड की शुरुआत तेज थी और हमें विकेट की जरूरत थी। हम एक छोटे स्कोर का बचाव कर रहे थे और विकेट बेहद जरूरी थे। जब मैंने उन्हें आउट किया तो उनसे कहा कि, यू मिस आई हिट। केवल आप ही नहीं जीतेंगे। इस बार मैं जीता हूं। ये सब अच्छी भावना से किया गया था।

प्रमुख खबरें

Liverpool Crisis Deepens: आर्ने स्लॉट ने मोहम्मद सलाह संग विवाद की खबरों पर सफाई दी

Indigo air crisis: सैकड़ों उड़ानें ठप, किराया ₹18,000 तक सीमित कर हालात काबू में, सरकार सख़्त

Paramount vs Netflix: 40.7 अरब डॉलर की बोली में अरबपति, गल्फ फंड और कुशनर की एंट्री

थाईलैंड–कंबोडिया सीमा तनाव फिर भड़का, हवाई हमलों में सैनिक और नागरिक घायल