Virat Kohli ने शतक जड़ने के बाद पत्नी अनुष्का शर्मा को किया फ्लाइंग KISS, देखें वीडियो

By Kusum | Nov 15, 2023

वानखेड़े स्टेडियम में खेले जा रहे सेमीफाइनल मुकाबले में विराट कोहली ने अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। दरअसल, भारत बनाम न्यूजीलैंड मुकाबले में रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और भारत ने एक बार फिर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए कीवी टीम के सामने 398 रन का टारगेट रखा। वहीं इस दौरान कोहली और अय्यर ने शानदार शतकीय पारी खेली। 


वहीं विराट कोहली ने इस मुकाबले में अपना 50वां वनडे शतक जड़ा। इस तरह से कोहली ने वनडे इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है। वहीं कोहली ने जैसे ही अपना शतक पूरा किया उन्होंने हेलमेट उतार कर सबसे पहले सचिन तेंदुलकर की तरफ देखा और आगे की झुककर उनका सजदा किया। उसके बाद कोहली ने अपनी पत्नी की तरफ देखा और फ्लाइंग किस किया। 


कोहली और अनुष्का के फ्लाइंग किस का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 


वहीं सचिन तेंदुलकर ने भी विराट कोहली के 50वें शतक के बाद विराट के सामने सिर झुकाया। विराट ने भारतीय पारी के बाद कहा कि जो कुछ हुआ, वह सपने जैसा लग रहा है। विराट ने कहा कि ये उनके करियर का सबसे खूबसूरत पल था। स्टेडियम में उनका हीरो और उनकी पत्नी दोनों ही मौजूद थे। उन्होंने इन दोनों के सामने ऐसी पारी खेली। साथ ही कोहली ने कहा कि, इस वर्ल्ड कप में उन्हें ये रोल दिया गया है कि वह लंबे समय तक बैटिंग करें और बाकी बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कॉन्फिडेंस दें। 

प्रमुख खबरें

पुतिन और ज़ेलेंस्की के साथ PM मोदी के अच्छे संबंध, रूस-यूक्रेन संघर्ष में मजबूत भूमिका निभाने में सक्षम भारत

बांग्लादेश में भारत विरोधी छात्र नेता शरीफ उस्मान हादी का अंतिम संस्कार, सुरक्षा व्यवस्था कड़ी

BJP का राहुल गांधी पर गंभीर आरोप: गौरव भाटिया बोले- विदेश में राष्ट्रहित के खिलाफ भारत विरोधी ताकतों से कर रहे गठजोड़

बंगाल में PM मोदी ने वंदे मातरम को कहा राष्ट्रीय जागरण मंत्र, विवाद के बीच दिया बड़ा संदेश