IND vs OMAN: हार्दिक पंड्या ने लापरवाही के कारण गंवाया खुद का विकेट, ओवरस्मार्ट बनने के कारण हो गए आउट- Video

By Kusum | Sep 19, 2025

टीम इंडिया अबू धाबी के शेख जायदा स्टेडियम में ओमान के खिलाफ एशिया कप 2025 का अपना आखिरी ग्रुप मैच खेल रही है। जहां भारत के बल्लेबाज तेजी से रन बना रहे थे लेकि इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से कई बार लापरवाही देखने को मिली। इन्हीं में से एक हार्दिक पंड्या भी रहे जो नॉन-स्ट्राइक प होने के बावजूद रन आउट हो गए। 


टीम इंडिया के कप्तान सूर्यकुमार यादव ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ये पली बार है जब इस टूर्नामेंट में भारत पहले बल्लेबाजी कर रहा है। यूएई और पाकिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया ने चेज़ किया था। वहीं इस दौरान भारतीय बल्लेबाजों की तरफ से कई खामियां देखने को मिली। 


दरअसल, आठवें ओवर की गेंद पर संजू सैमसन ने सामने की तरफ शॉट खेला था। हार्दिक पंड्या काफी पहले क्रीज से बाहर निकलगए थे। संजू ने जो शॉट खेला जो गेंदबाज की तरफ आया। ये कैच था जिसे रामानंदी पकड़ नहीं सके और गेंद उनके हाथ से टकरा कर स्टम्प पर जा ली। 


जब गेंद स्टम्प पर लगी तब पंड्या क्रीज से बाहर थे और इसी कारण वह आउट हो गए। यहां पंड्या की किस्मत खराब थी कि वह गेंद गेंदबाज के हाथ से टकरा कर गई। वहीं पंड्या को भी यहां देखना चाहिए था कि उन्हें कब क्रीज छोड़नी है। जब वह रन आउट हुए तो क्रीज से काफी बाहर थे और लौटने की सारी संभावनाएं खत्म हो चुकी थीं। 

प्रमुख खबरें

BJP नेता दिलीप घोष का आरोप, बंगाल में 10% फर्जी मतदाताओं को बचाने के लिए TMC कर रही SIR का दुरुपयोग

Dhurandhar Movie Review : 2025 का धमाका, रोमांच और गर्व से भरी फ़िल्म

फ्लाइट रद्द, दिल टूटे..., IndiGo संकट में फंसे नवविवाहित जोड़े ने वीडियो कॉल पर मनाया शादी का रिसेप्शन

India-Russia Business Forum में शामिल हुए Putin-Modi, PM बोले- रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म पर काम जारी