Asia Cup 2025 Final के सभी टिकट बिके, फेंस के क्रेज के बीच मंद पड़ा बहिष्कार का शोर

By Kusum | Sep 28, 2025

आज यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। एशिया कप के इतिहास में 41 साल बाद ऐसा हो रहा है। वहीं पहलगाम आतंकी हमले के विरोध में भारत में एक बड़े तबके ने पाकिस्तान के साथ मैच के साथ-साथ एशिया कप के बहिष्कार की मांग की थी। इस बार टूर्नामेंट में दोनों टीमें तीसरी बार भिड़ने जा रही हैं। पिछले दोनों मुकाबले भारत ने एकतरफा अंदाज में जीते। ग्रुप लीग स्टेज और सुपर-4 के मुकाबलों में स्टेडियम पूरी तरह भरे नहीं थे लेकिन अब फाइनल मैच के लिए माहौल बदल गया है इस मैच की सारी टिकटे बिक गई हैं। 

 दरअसल, न्यूज 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक 14 सितंबर को जब ग्रुप स्टेज में भारत और पाकिस्तान की टक्कर हुई थी तो उस मैच को देखने के लिए करीब 20 हजार फैन स्टेडियम पहुंचे थे। बाद में 21 सितंबर को जब दोनों टीमें सुपर 4 में टकराईं तब दर्शकों की संख्या और घट गई। उस मैच में सिर्फ 17 हजार दर्शक ही स्टेडियम मैच देखने पहुंचे। अब दोनों टीमों के बीच फाइनल मुकाबला है और उसके सारे टिकट बिक गए हैं। दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम की सभी 28 हजार सीटें बुक हो चुकी हैं यानी हाउसफुल। 

भारतीय टीम जिस जबरदस्त फॉर्म में है, उसे देखते हुए उम्मीद की जा रही है कि फाइनल में भी वह पाकिस्तान को पटखनी देगी। इस बार टूर्नामेंट में भारतीय टीम अब तक अजेय रही है। वह एशिया कप 2025 में अब तक हुए पाकिस्तान से दोनों मैचों में जीत हासिल की है। 

इस साल भारत ने अब तक 11 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं जिनमें से 10 में उसे जीत मिली है। इस साल भारतीय टीम को इस फॉर्मेट में इकलौती हार इंग्लैंड के हाथों 28 जनवरी को राजकोट में मिली थी। 

टी20 इंटरनेशनल में भारत और पाकिस्तान के बीच टक्कर के इतिहास को देखें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 15 बार टकराई हैं। उनमें से 12 में भारत ने जीत हासिल की है और पाकिस्तान ने 3 बार जीत हासिल की है।  

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?