IND vs PAK Highlights: भारत ने पाकिस्तान को फिर किया चारों खाने चित, एशिया कप 2025 में लगातार दूसरी बार हराया

By Kusum | Sep 21, 2025

 रविवार को एशिया कप 2025 सुपर 4 में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दीएशिया कप 2025 में भारत की ये लगातार चौथी जीत हैवहीं पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए जिसके जवाब में अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की धमाकेदार पारियों की बदौलत भारत ने ये मुकाबाल जीत लियाभारत ने 18.5 ओवर में 4 विकेट पर 174 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। इस दौरान अभिषेकशर्मा ने सबसे ज्यादा 74 रन की पारी खेली जबकि पाकिस्तान के लिए हारिस रउफ ने 2, फहीम और अबरार ने 1-1 विकेट झटका

 वहीं 172 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम को अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल ने अच्छी शुरुआत दिलाई हैदोनों के बीच पहले विकेट के लिए 105 रन की साझेदारी हुईशुभमन गिल 28 गेंद में 47 रन बनाकर आउट हुएफहीम ने उन्हें आउट कियासूर्यकुमार यादव बिना खाता खोले ही हारिस रउफ की गेंद पर आउट हो गएअभिषेक शर्मा ने 39 गेंद में 74 रन की पारी खेलीअभिषेक को अबरार ने आउट कियासंजू सैमसन 17 गेंद में 13 रन ही बना सकेतिलक व्मा 19 गेंद में 30 रन और हार्दिक पंड्या 7 गेंद में सात रन बनाकर नाबाद लौटे 

पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 171 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम को तीसे ओवर में पहला झटका लगा। फखर जमां 9 गेंद में 15 रन बनाकर हार्दिक पंड्या के शिकार बने। उसके बाद सईम अयूब 17 गेंद में 21 रन बनाकर आउट हुए। अयूब और फरहान के बीच दूसरे विकेट के लिए 49 गेंद में 72 रन की साझेदारी हुई। हुसैन तलत 10 रन बनाकर कुलदीप यादव के शिकार बने। फरहान 45 गेंद में 58 रन बनाकर आउट हुए। सलमान आगा ने 13 गेंद में 17 तो फहीम ने 8 गेंद में 20 रन बनाकर नाबाद लौटे।  

 वहीं भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 2 विकेट अपने नाम किए। जबकि हार्दिक पंड्या और कुलदीप यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है। जबकि जसप्रीत बुमराह इस मैच में सबसे महंगे साबित हुए।  

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?