IND vs WI: KL Rahul ने एक झटके में ध्वस्त किया विराट कोहली का रिकॉर्ड, बतौर ओपनर किया ये काम

By Kusum | Oct 03, 2025

भारतीय टेस्ट ओपनर केएल राहुल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ एक बेहतरीन शतकीय पारी खेली। हालांकि, इस दौरान उन्हें थोड़ी तकलीफ भी हुई। भारत में टेस्ट क्रिकेट में 9 साल के बाद लगाए इस शतक के दम पर राहुल ने विलाट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और गौतम गंभीर के इस रिकॉर्ड को तोड़ लिया। 


इंडीज के खिलाफ पहली पारी में राहुल ने 197 गेंदों पर 12 चौकों की मदद से 100 रन की पारी खेली और बतौर ओपनर उन्होंने भारत के लिए 10वां शतक लगाया। इसके साथ ही वो टेस्ट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाजों की लिस्ट में चौथे नंबर पर पहुंच गए। उन्होंने रोहित और गंभीर को पीछे छोड़ दिया। जिन्होंने 9-9 शतक लगाए थे। 


कोहली का केएल राहुल ने पछाड़ा

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ये केएल राहुल का छठा  शतक रहाऔर वो विराट कोहली से आगे निकल गए जिन्होंने WTC में कुल 5 शतक लगाए थे। राहुल ने यशस्वी जायसवाल और ऋषभ पंत की भी बराबरी कर ली जिन्होंने 6-6 शतक लगाए हैं। इस लिस्ट में रोहित और शुभमन गिल 9-9 शतक के साथ पहले स्थान पर हैं। 


केएल राहुल ने टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से 26वीं बार 50 प्लस की पारी खेली और इंडिया की तरफ से टेस्ट में सबसे ज्यादा 50 प्लस की पारी खेलने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में 5वें नंबर पर आ गए। इस सूची में पहले स्थान पर सुनील गावस्कर मौजूद हैं जिन्होंने 75 बार ऐसा किया था। 

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची