By Kusum | Oct 02, 2025
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट मैच खेला जा रहा है। जहां भारतीय बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है। दरअसल, सिराज ने पहले सेशन में कुल 3 विकेट झटके। वहीं चौथे सेशन में पहला विकेट उन्हीं ले लिया। इसी के साथ वह इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप खेल रही टीमों में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं। इस दौरान उन्होंने मिचेल स्टार्क को पछाड़ दिया है।
टॉस जीतकर वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पारी के चौथे और अपने दूसरे ओवर में सिराज ने तेजनारायण चंद्रपॉल को शून्य पर आउट किया। इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने जॉन कैंपबेल को आउट किया।
10वें ओवर की अंतिम गेंद पर सिराज ने ब्रैंडन किंग को पवेलियन भेजा। अंदर आती गेंद को बल्लेबाज छोड़ रहा था लेकिन गेंद सीधा विकेट पर जा लगी। इसके बाद उन्होंने पहले सेशन में अपना आखिरी विकेट एलिक एथनाज के रुप में झटका।
दूसरे सेशन में सिराज ने कप्तान रोस्टन चेज को अपना शिकार बनाया। चेज विकेट के पीछे उन्होंने कैच आउट हुए। इस दौरान चेज ने 24 रनों की पारी खेली। इसी के साथ सिराज आईसीसी डब्ल्यूटीसी खेल रही टीमों में इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने।