स्वतंत्र फिल्में देश को प्रसिद्धि दिलाती हैं लेकिन उन्हें समर्थन नहीं मिलता : नवाजुद्दीन सिद्दीकी

By Renu Tiwari | May 20, 2025

अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना है कि स्वतंत्र फिल्में और निर्देशक भारत को प्रसिद्धि दिलाते हैं लेकिन जब फिल्म महोत्सव से इनकी घर वापसी होती है तो यहां उन्हें पर्याप्त समर्थन नहीं मिलता है। ‘इंडी’ फिल्म या स्वतंत्र फिल्म एक फीचर फिल्म या लघु फिल्म है जिसका निर्माण प्रमुख फिल्म स्टूडियो प्रणाली के बाहर किया जाता है और इनका वितरण स्वतंत्र मनोरंजन कंपनियों द्वारा किया जाता है।

नवाजुद्दीन सिद्दीकी का मानना ​​है कि अनुराग कश्यप, पायल कपाड़िया और नीरज घेवान की फिल्मों ने बॉलीवुड की बड़ी परियोजनाओं की तुलना में अंतरराष्ट्रीय बाजार में जगह बनाने में अधिक योगदान दिया है। सिद्दीकी के अनुसार, स्वतंत्र फिल्म निर्माता भारत के गली-मोहल्लों और कोनों के पात्रों को चित्रित करते हैं और सिर्फ प्रवासी समुदाय तक सीमित नहीं रहते।

इसे भी पढ़ें: Cannes 2025: कथित बॉयफ्रेंड शिखर पहारिया Janhvi Kapoor को चीयर करने कान्स में पहुंचे, होमबाउंड की स्क्रीनिंग में भी होंगे शामिल

 

सिद्दीकी ने साक्षात्कार में कहा, ‘‘यदि ऐसी (स्वतंत्र) फिल्मों को समर्थन मिले तो बहुत कुछ हो सकता है। हम उन्हें फिल्मोत्सव की फिल्में मानकर खारिज कर देते हैं। उन्हें सीमित रिलीज मिलती है और ऐसी फिल्मों के निर्माताओं को कोई समर्थन नहीं मिलता। लेकिन ये ऐसी फिल्में हैं जो हमारे देश को प्रसिद्धि दिलाती हैं।’’ उनकी यह टिप्पणी 21 मई को कान फिल्म महोत्सव में ‘अन सर्टेन रिगार्ड’ खंड में घेवान की फिल्म ‘‘होमबाउंड’’ के प्रीमियर से कुछ दिन पहले आई। सिद्दीकी अभिनीत अनुराग कश्यप की हिट फिल्म ‘‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’’ के अलावा रितेश बत्रा की ‘द लंचबॉक्स’ और असीम अहलूवालिया की ‘मिस लवली’ सहित सिद्दीकी की आठ फिल्म कान फिल्म महोत्सव जा चुकी हैं।

इसे भी पढ़ें: The Royals Series Review | ईशान खट्टर ने दिखाई रॉयल्टी, भूमि पेडनेकर नहीं कर सकी किरदार से इंसाफ

उन्होंने वेब सीरीज ‘‘सेक्रेड गेम्स’ के दूसरे सीजन में घेवान के साथ काम किया था। उन्होंने कहा, ‘‘आमतौर पर पश्चिमी दर्शक बॉलीवुड फिल्में नहीं देखते हैं। लेकिन ये वे फिल्में हैं जो देखी जाती हैं, चाहे वह पायल कपाड़िया की फिल्म हों या नीरज घेवान की... ये फिल्में हमारे देश की एक पहचान बनाती हैं क्योंकि जितनी स्थानीय, उतनी वैश्विक।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारी फिल्मों में हम अपने समाज के चरित्रों को नहीं देखते हैं। हमारी फिल्मों में जो चरित्र आप देखते हैं वे हमारी गलियों और नुक्कड़ों में मौजूद नहीं हैं। अगर आप भारत के बारे में फिल्में बनाते हैं तो वे बाहर नाम कमाती हैं क्योंकि वे असली फिल्में हैं। बड़ी फिल्में तथाकथित व्यावसायिक फिल्में अब भी उस बाजार में जगह नहीं बना पाई हैं लेकिन ये छोटे फिल्म निर्माता पहले ही ऐसा कर चुके हैं।’’

अपनी 2013 की फिल्म ‘‘द लंचबॉक्स’’ का उदाहरण देते हुए सिद्दीकी ने कहा कि पश्चिमी दुनिया में कई लोग इस फिल्म के बारे में जानते हैं। इस फिल्म में इरफान और निमरत कौर भी थे। उन्होंने कहा, ‘‘ये फिल्म निर्माता (स्वतंत्र) अपने बजट के कारण भले ही छोटे हों लेकिन अपने दिमाग के कारण वे बड़े फिल्म निर्माता हैं और ये स्वतंत्र फिल्म निर्माता भारत का नाम रोशन करते हैं और वे ऐसा करते रहेंगे।’’ सिद्दीकी ने कहा कि एक अभिनेता के तौर पर उन्होंने बहुत कम या बिना पैसे के कई स्वतंत्र फिल्मों में काम करने की कोशिश की है क्योंकि उन्हें लगता है कि इस तरह के सिनेमा का समर्थन करना जरूरी है।

Visit Prabhasakshi for Latest Entertainment News in Hindi Bollywood  

प्रमुख खबरें

लकड़ी की नाव और मसालों की खुशबू, 5000 साल पुरानी दोस्ती, क्यों कहा जाता है ओमान को गेटवे ऑफ गल्फ, जहां है समंदर में भारत का अभेद्य किला

पंजाब निकाय चुनाव में AAP की बंपर जीत, केजरीवाल बोले- सुशासन पर जनता की मुहर

क्या बंगालियों का अपमान करने वालों में माफी मांगने का साहस है? BJP को लेकर ऐसा क्यों बोले अभिषेक बनर्जी

Ayurvedic Diet for Winter: सर्दियों में हेल्दी रहने के लिए इन खाद्य पदार्थों का सेवन, जानिए क्या कहता है आयुर्वेद