कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए निर्दलीय विधायक ने सुझाया कमलनाथ का नाम, कही यह अहम बात

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 24, 2020

इंदौर। कांग्रेस में नये नेतृत्व को लेकर जारी उठा-पटक के बीच मध्यप्रदेश के निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा ने सोमवार को कहा कि सूबे के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया जाना चाहिये। शेरा ने यहां संवाददाताओं से कहा कि मुझे लगता है कि अखिल भारतीय कांग्रेस समिति को संभालने के लिये पार्टी को कमलनाथ से अच्छा नेता नहीं मिलेगा। वह पार्टी के सभी नेताओं को साथ लेकर चलने की सोच रखते हैं जिससे कांग्रेस को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा कि चूंकि अब गांधी परिवार का कोई भी व्यक्ति कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने में दिलचस्पी नहीं दिखा रहा है। ऐसे में कांग्रेस को इस पद के लिये कमलनाथ से अच्छा विकल्प नहीं मिलेगा। बुरहानपुर क्षेत्र के निर्दलीय विधायक ने मीडिया के कैमरों के सामने हालांकि यह बात बेहद गंभीर मुखमुद्रा के साथ कही। लेकिन इसे कमलनाथ पर उनके तंज के रूप में देखा जा रहा है। 

इसे भी पढ़ें: कमलनाथ और दिग्विजय सिंह ने गांधी परिवार के नेतृत्व में जताया भरोसा, बोले- सोनिया बनी रहें अध्यक्ष 

गौरतलब है कि मंत्री बनाये जाने की उम्मीद में शेरा सूबे में कमलनाथ की अगुवाई वाली तत्कालीन कांग्रेस सरकार को समर्थन दे रहे थे। लेकिन मार्च में कांग्रेस के 22 बागी विधायकों के साथ उन्होंने भी पाला बदल लिया था। कांग्रेस के इन बागी विधायकों के त्यागपत्र देकर भाजपा में शामिल होने के कारण कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गयी थी। इस कारण कमलनाथ को 20 मार्च को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ा था। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में भाजपा 23 मार्च को सूबे की सत्ता में लौट आयी थी। शेरा ने कहा, मैं अब ईमानदारी के साथ मौजूदा चौहान सरकार का साथ दे रहा हूं।

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar