रोहित-कोहली के बाद अब इस खिलाड़ी ने लिया संन्यास, आखिरी पारी में जड़ा ता शतक

By Kusum | May 26, 2025

रोहित शर्मा और विराट कोहली के बाद अब घरेलू क्रिकेट के एक दिग्गज खिलाड़ी ने संन्यास का ऐलान कर दिया है। गुजरात के पूर्व कप्तान प्रियांक पांचाल ने क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा की है। गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन ने सोमवार को ये जानकारी दी। 


35 वर्षीय पांचाल ने इंडिया ए की कप्तानी भी की है। उन्होंने 127 प्रथम श्रेणी मैच खेले और 29 शतक और 34 अर्द्धशतक के साथ 45.18 के औसत से 8,856 रन बनाए। दाएं हाथ के ओपनर बल्लेबाज ने अपने आखिरी मैच में 148 रन की पारी खेली थी। 97 लिस्ट ए मैचों में पंचाल ने आठ शतक और 21 अर्द्धशतक के साथ 40.80 के औसत से 3,672 रन बनाए। 59 टी20 मैचों में उन्होंने 9 अर्धशतक की मदद से 28.71 के औसत से 1522 रन बनाए। 


प्रियांक पंचाल के संन्यास पर जीसीए सचिव अनिल पटेल ने एक बयान में कहा कि, गुजरात क्रिकेट एसोसिएशन प्रियांक पांचाल को उनके बेहतरीन करियर के लिए बधाई देता है। बल्लेबाज ने रविवार 26 मई 2025 को क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास लेने की घोषणा की है। दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रियांक ने कप्तान के रूप में इंडिया ए के लिए राष्ट्रीय टीम में खेला है। वह 17 से ज्यादा वर्षों तक घरेलू सर्किट में गुजरात क्रिकेट संघ का प्रतिनिधित्व करते हुए ओपनर बल्लेबाज के रूप में खूब रन बनाए। 

 

प्रमुख खबरें

PM से कोई नहीं पूछता कि वह कहां घूम रहे हैं? राहुल गांधी की जर्मनी यात्रा का इमरान मसूद ने किया बचाव

Sansad Diary: लोकसभा में VB-G Ram G बिल पर चर्चा, परमाणु ऊर्जा बिल पास

Shaurya Path: Prithviraj Chavan ने Operation Sindoor की सफलता पर सवाल उठाकर सीधे-सीधे Indian Armed Forces का अपमान किया है

भारत में मैन्युफैक्चरिंग घट रही है, इसे मजबूत करने...जर्मनी में BMW बाइक की सवारी करते हुए राहुल ने क्या कहा?