इंग्लैंड लायंस के 423 रन के जवाब में भारत ए की पारी लड़खड़ायी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 18, 2018

वोर्सेस्टर। सलामी बल्लेबाज पृथ्वी शॉ की 62 रन की पारी के बाद भी इंग्लैंड लायंस के खिलाफ चार दिवसीय अनधिकृत टेस्ट के दूसरे दिन भारत ए टीम चार विकेट पर 144 रन बनाकर संघर्ष कर रही है। इंग्लैंड लायंस की टीम पहली पारी में 423 रन पर आल आउट गयी और पहली पारी के आधार पर भारत ए अब भी 279 रन पीछे है और उसके छह विकेट शेष हैं।

 

इंग्लैंड लायंस ने आज दिन की शुरूआत दो विकेट पर 290 रन से आगे से की। कल के नाबाद शतकवीर एलेस्टेयर कुक ने 180 रन की पारी खेली। उन्होंने डेविड मलान (74) के साथ 181 रन की साझेदारी की। भारत की ओर से मोहम्मद सिराज ने चार और शाहबाज नदीम ने तीन विकेट लिये।

 

शॉ ने 82 गेंद की पारी में आठ चौके लगाये। उन्हें हालांकि दूसरे छोर से अच्छा साथ नहीं मिला। मुरली विजय (08), मयंक अग्रवाल (04) और कप्तान करूण नायर जल्दी-जल्दी चलते बने। इसके बाद भारतीय टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (नाबाद 26) और ऋषभ पंत (नाबाद 37) ने कोई और नुकसान नहीं होने दिया। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों के बीच नाबाद 51 रन की साझेदारी हुई है।

 

प्रमुख खबरें

India को 2022 में 111 अरब डॉलर से अधिक का प्रेषित धन मिला, दुनिया में सबसे ज्यादा : UN

RBI ने Bank of Baroda के ऐप से ग्राहक जोड़ने पर लंबे समय से लगी पाबंदी हटाई

India सौर ऊर्जा उत्पादन मामले में Japan को पीछे छोड़ तीसरे स्थान पर : Report

Mamata के शासन में राज्य के सरकारी स्कूलों की स्थिति बदहाल, जैसे-तैसे हो रही पढ़ाई