भारत ने गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से 40 प्रतिशत बिजली उत्पादन क्षमता का लक्ष्य हासिल किया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 03, 2021

नयी दिल्ली। भारत ने बिजली की स्थापित कुल उत्पादन क्षमता में सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों की हिस्सेदारी 40 प्रतिशत करने का लक्ष्य हासिल कर लिया है। एक आधिकारिक बयान में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गई। नवीन और नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने कहा, सीओपी21 (जलवायु परिवर्तन पर सम्मेलन) में राष्ट्रीय स्तर पर निर्धारित योगदान (एनडीसी) के हिस्से के रूप में भारत ने 2030 तक अपनी स्थापित बिजली उत्पादन क्षमता का 40 प्रतिशत गैर-जीवाश्म ऊर्जा स्रोतों से प्राप्त करने की प्रतिबद्धता जताई थी।

इसे भी पढ़ें: डब्ल्यूएचओ ने दक्षिण अफ्रीका में ओमीक्रोन स्वरूप से निपटने के लिए दल नियुक्त किया

मंत्रालय ने कहा, भारत ने यह लक्ष्य नवंबर 2021 में ही हासिल कर लिया है। बयान के अनुसार देश की स्थापित अक्षय ऊर्जा (आरई) क्षमता 1,50,005 मेगावॉट है। वही परमाणु ऊर्जा आधारित स्थापित बिजली क्षमता 6,780 मेगावॉट है। इसके अलावा सरकार ने 2030 तक सौर और पवन ऊर्जा समेत गैर-जीवाश्म ईंधन स्रोतों से पांच लाख मेगावॉट स्थापित बिजली क्षमता हासिल करने की प्रतिबद्धता जताई है।

प्रमुख खबरें

Priyanka Gandhi ने UDF पर भरोसा जताने के लिए केरल की जनता को धन्यवाद दिया

Messi के 14 दिसंबर को Mumbai दौरे के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है : पुलिस

इस सर्दी में दिल्ली में पराली जलाने की कोई घटना नहीं हुई: Delhi Chief Minister

Pakistan में ड्रोन के रिहायशी इलाके में गिरने से तीन बच्चों की मौत