WTC Final: ओवल में अच्छे नहीं हैं भारत और ऑस्ट्रेलिया के रिकॉर्ड, जानें किसका पलड़ा रह सकता है भारी

By अंकित सिंह | Mar 14, 2023

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचकर भारत ने बड़ा इतिहास रच दिया है। हाल में ही भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 2-1 से जीत दर्ज की थी। हालांकि, भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड की जीत के बाद ही मिली। चौथे टेस्ट मुकाबले के आखरी दिन इस बात का फैसला हुआ कि भारत और ऑस्ट्रेलिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला 7 से 11 जून के बीच लंदन के ओवल मैदान में खेला जाएगा। हालांकि, दोनों ही टीमों के लिए यह मैदान लकी नहीं रहा है। 

 

इसे भी पढ़ें: मिल गया कप्तान Rohit Sharma का विकल्प, Sunil Gavaskar ने बताया- World Cup 2023 के बाद इस खिलाड़ी को मिल सकती है जिम्मेदारी


ओवल में भारत के रिकॉर्ड पर नजर डालें तो वह बेहतर नहीं है। भारत ने यहां पर अब तक 14 टेस्ट मुकाबले खेले हैं जिसमें से सिर्फ दो में जीत मिली है। 5 में यहां भारत हारा है जबकि सात मुकाबले ड्रा हुए हैं। भारत के पक्ष में जो एक बार जाती है वह यह है कि इस मैदान पर भारत ने अपना आखिरी मुकाबला खेला था तो उस में जीत हासिल हुई थी। तब भारत ने मेजबान इंग्लैंड को हराया था। इस मुकाबले में रोहित शर्मा ने 127 रनों की पारी खेली थी। ऑस्ट्रेलिया के लिए भी यह मैदान काफी अच्छा नहीं रहा है। 38 मुकाबलों में से ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ सात में जीत मिली है जबकि 17 में उसे हार का सामना करना पड़ा है। 

 

इसे भी पढ़ें: Virat Kohli Century: जब राहुल द्रविड़ से बोले विराट कोहली, मैं 40-45 रन बनाकर खुश नहीं होता


ऑस्ट्रेलिया के पक्ष में एक बात जो जाती है वह यह है कि आईसीसी इवेंट्स में टीम बेहतर प्रदर्शन करती है। वही, आईसीसी इवेंट्स में भारत कहीं ना कहीं फ्लॉप साबित होता रहा है। 2003 का वर्ल्ड कप सभी को याद होगा। जब टीम इंडिया और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल में मुकाबला हुआ था। भारत को उस मुकाबले में 125 रनों से करारी शिकस्त मिली थी। फैंस इस बात की उम्मीद कर रहे होंगे कि ओवल में टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया को हराकर उस मैच का बदला ले। भारत 10 सालों से कोई भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया है। 2013 में टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक कुल 106 टेस्ट मुकाबले खेले गए हैं जिसमें भारत को 32 में जीत मिली है। ऑस्ट्रेलिया को 44 में जीत मिली है। वहीं, 29 मुकाबले ड्रॉ हुए हैं जबकि एके का कोई नतीजा नहीं निकला है।

प्रमुख खबरें

मनरेगा बदल जाएगा.. नया बिल, लेकिन वही चिंता! VB-G RAM G क्या 125 दिन का ग्रामीण काम का लक्ष्य पूरा कर पाएगा?

Fruits For Diabetes: डायबिटीज के मरीजों के लिए अमृत हैं ये फल, दिल की बीमारियां रहेंगी दूर

Delhi Air Quality | दिल्ली की हवा की क्वालिटी में हल्का सुधार, 328 AQI के साथ यह अब भी बहुत खराब कैटेगरी में बरकरार

मानसिकता और कार्यक्षमता को प्रभावित करती वर्चुअल मीटिंग्स