भारत और पाक को निश्चित रूप से तनाव कम करना चाहिए: फारुक अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Feb 27, 2019

श्रीनगर। नेशनल कांफ्रेंस (नेकां) के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने बुधवार को भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को कम करने की अपील करते हुए दोनों देशों से ‘‘मानवता की बेहतरी’’ के लिये ‘‘अधिक से अधिक संयम बरतने’’ को कहा। पार्टी की ओर से जारी बयान में अब्दुल्ला ने कहा, ‘‘इतिहास इस बात का गवाह रहा है कि लंबे समय से लंबित मुद्दों को सुलझाने में जंग दोनों पड़ोसी देशों के लिये कभी ‍फायदेमंद नहीं रही। अगर दोनों देश ऐसे ही जंग की जुबान बोलते रहे तो यह हमारे क्षेत्र के हित में नहीं होने वाला है।’’

 

 

उन्होंने कहा, ‘‘मैं दोनों देशों से अनुरोध करता हूं कि वे दोनों देशों में रह रहे लोगों, खासकर जम्मू कश्मीर के लोगों की बेहतरी के लिये हिंसा से बचें।’’ पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह जम्मू कश्मीर खासकर दोनों देशों की नियंत्रण रेखा (एलओसी) या अंतरराष्ट्रीय सीमा (आईबी) के पास रहने वाले लोग ही हैं जो दोनों देशों के बीच के झगड़े का खामियाजा भुगतते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘जंग इतिहास में दर्ज एक दुखद अतीत है। हमारे एजेंडा में इसके लिये कोई जगह नहीं होनी चाहिए। मैं दोनों देशों को याद दिलाना चाहता हूं कि जंग प्लेग महामारी की तरह है जिसके दोनों देशों के विकास पर दूरगामी परिणाम होंगे।’’

 

इसे भी पढ़ें: वायुसेना की कार्रवाई को विपक्ष ने सराहा, सरकार पर लगाया राजनीतिकरण का आरोप

 

नेकां प्रमुख ने भारत और पाकिस्तान से ‘‘अधिक से अधिक संयम’’ बरतने का अनुरोध करते हुए कहा कि यह (जंग) महज कुछ अक्षरों का शब्द है लेकिन इसका असर हमेशा नुकसानदायक रहा है। उन्होंने कहा, ‘‘इससे सिर्फ तबाही हो सकती है जिसकी कई वर्ष तक क्षतिपूर्ति नहीं की जा सकती। दोनों मुल्कों में शांति चाहने वाला कोई व्यक्ति जंग नहीं चाहता। मैं दोनों मुल्कों के शांति चाहने वाले लोगों से अपील करता हूं कि वे आगे आयें और हालात को बिगड़ने से रोकने में मदद करें।’’

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील