Malaysia Masters Open: चीन की हान यू को हराकर सेमीफाइनल में पहुंची पीवी सिंधु, अस्मिता को मिली निराशा

By Kusum | May 24, 2024

ओलंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु ने ब्रेक के बाद बेहतरीन शुरुआत की है। भारतीय स्टार खिलाड़ी ने मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट में चीन की हान यू को 21-13, 14-21 और 21-12 से हराया। वहीं इस जीत के बाद पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स सुपर 500 बैडमिंटन टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। बता दें कि, सिंधु थाईलैंड ओपन और उबेर कप में नहीं खेली थी। उन्होंने अपना आखिरी खिताब 2022 सिंगापुर ओपन में जीता था। 


चीन की हान यू के खिलाफ सिंधु की शुरुआत अच्छी रही, भारतीय शटलर ने अपना दबदबा बनाए रखा। पीवी सिंधु ने पहले गेम में चीनी खिलाड़ी को आसानी से 21-13 से हरा दिया। हालांकि, इसके बाद दूसरे गेम में हान यू ने दमदार वापसी की। इस गेम में हान ने सिंधु को 21-14 से शिकस्त दी। लेकिन तीसरे गेम में भारतीय स्टार ने आक्रामक रुख अपनाया। इस गेम में पीवी सिंधु ने हान यू को 21-12 से हरा दिया। वहीं इस जीत के साथ पीवी सिंधु मलेशिया मास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। 


अष्मिता चाहिला को मिली निराशा

वहीं दूसरी तरफ अन्य मुकाबलों में अष्मिता चालिहा को क्वार्टर फाइनल में छठी वरीयता प्राप्त झांग यि मैन ने 21-10, 21-15 से हराया। 

प्रमुख खबरें

नई सरकार बनने के बाद पहली बार बोधगया पहुंचे CM नीतीश, शांति और विकास के लिए प्रार्थना की

दिल्ली पुलिस में कांस्टेबल से लेकर डीसीपी तक 9,248 पद हैं रिक्त, केंद्र ने संसद को किया सूचित

राहुल गांधी, कांग्रेस महात्मा गांधी के आदर्शों के विरोधी, मनरेगा विवाद पर भाजपा के सीआर केसवन ने उठाए सवाल

भारतीय सेना का अपमान, भाजपा पार्षद सादिनेनी यामिनी शर्मा ने पृथ्वीराज चव्हाण के बयान पर साधा निशाना