एशिया कप में भारत ने दूसरी बार की पाकिस्तान की जमकर कुटाई, अभिषेक-गिल के सामने पस्त हुए पाकिस्तानी खिलाड़ी

By Kusum | Sep 22, 2025

टीम इंडिया एशिया कप 2025 में अभी तक की सबसे विजयी टीम बनकर उभर है। पहले लीग स्टेज मुकाबले और अब सुपर-4 मुकाबले में भारतीय टीम की जीत का कारवां जारी है। भारत ने रविवार को एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 6 विकेट से मात दी है।

 दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने साहिबजादा फरहान के अर्धशतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में 171 रन बनाए। जिसके जवाब में भारतीय टीम ने अभिषेक शर्मा और शुभमन गिल की शतकीय पारी के दम प 15 गेंद शेष रहते हुए मुकाबले अपने नाम कर लिया। भारत ने 16 ओवर में 4 विकेट खोकर 173 रन बनाए।

पाकिस्तान के 172 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने अभिषेक (74 रन, 39 गेंद, छह चौके, पांच छक्के) और गिल (47 रन, 28 गेंद, आठ चौके) के बीच पहले विकेट की 105 रन की साझेदारी की बदौलत सात गेंद शेष रहते चार विकेट पर 174 रन बनाकर जीत दर्ज की। तिलक वर्मा ने भी 19 गेंद में दो छक्कों और दो चौकों से नाबाद 30 रन की उम्दा पारी खेली।

वहीं पाकिस्तान की ओर से हारिस राऊफ (26 रन पर दो विकेट) और फहीम अशरफ (31 रन पर एक विकेट) ने प्रभावी गेंदबाजी की लेकिन अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। लीग मैच की तरह इस बार भी भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाया।

 पाकिस्तान की बल्लेबाजी की बात करें तो, साहिबजादा फरहान ने 45 गेंद में पांच चौकों और तीन छक्कों से 58 रन की पारी खेलने के अलावा सईम अयूब (21) के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी भी की। मोहम्मद नवाज (21) और फहीम अशरफ (नाबाद 20) ने भी उपयोगी पारियां खेली। भारत की तरफ से शिवम दुबे ने 33 रन देकर दो विकेट चटकाए जबकि हार्दिक पंड्या (29 रन पर एक विकेट) और कुलदीप यादव (31 रन पर एक विकेट) ने एक-एक विकेट हासिल किया। जसप्रीत बुमराह महंगे साबित हुए और उन्होंने चार ओवर में 45 रन लुटाए।

प्रमुख खबरें

Neha Kakkar के गाने Candy Shop पर मच रहा बवाल, लिरिक्स पर उठे सवाल, सिंगर की तुलना Dhinchak Pooja से हुई...

7 साल पीछे चलने वाले देश में अचानक गूंजा वंदे मातरम, दोनों हाथ उठाकर ताली बजाने लगे मोदी, Video वायरल

शिल्पा शेट्टी के रेस्टोरेंट बैस्टियन के खिलाफ़ FIR दर्ज, एक्ट्रेस से सभी आरोपों को बताया बेबुनियाद! जानें क्या है पूरा मामला

New Year 2026 Vacation Plan: नए साल की छुट्टियों में घूमने के लिए बनाएं प्लान, यहां देखें बेस्ट डेस्टिनेशन