भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-1 की बराबरी, सुंदर और अर्शदीप रहे जीत के हीरो

By एकता | Nov 02, 2025

होबार्ट में खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराकर सीरीज में धमाकेदार वापसी की है। 5 मैचों की इस टी20 सीरीज में टीम इंडिया ने अब 1-1 से बराबरी कर ली है। भारत की इस रोमांचक जीत के हीरो अर्शदीप सिंह और वॉशिंगटन सुंदर रहे।


भारत की जीत के नायक

ऑस्ट्रेलिया द्वारा दिए गए 187 रनों के लक्ष्य को भारत ने 9 गेंदें शेष रहते हासिल कर लिया। 19वें ओवर में जितेश शर्मा ने विनिंग चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई। लक्ष्य का पीछा करते हुए वॉशिंगटन सुंदर ने तूफानी पारी खेली और भारत को जीत की दहलीज तक पहुँचाया। अर्शदीप सिंह ने अपनी शानदार गेंदबाजी से ऑस्ट्रेलिया को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया था।

 

इसे भी पढ़ें: World Cup Final: दक्षिण अफ्रीका ने जीता टॉस, फाइनल में भारत को पहले बल्लेबाजी की चुनौती


होबार्ट में टूटा ऑस्ट्रेलिया का रिकॉर्ड

यह टी20 इंटरनेशनल में होबार्ट के मैदान पर ऑस्ट्रेलिया की पहली हार है। कंगारू टीम ने इससे पहले इस मैदान पर खेले गए अपने सभी 5 टी20 मुकाबले जीते थे। दिलचस्प बात यह है कि भारतीय टीम इस मैदान पर अपना पहला टी20 इंटरनेशनल मैच खेलने उतरी थी और उसने ऑस्ट्रेलिया की विनिंग स्ट्रीक को तोड़ दिया।

 

इसे भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टी20: टीम इंडिया ने टॉस जीत चुनी गेंदबाजी, सूर्यकुमार की रणनीति


ऑस्ट्रेलिया की पारी

ऑस्ट्रेलिया ने मार्कस स्टोइनिस और टिम डेविड के शानदार अर्धशतकों की बदौलत 186 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया था। डेविड ने केवल 38 गेंदों में 8 चौकों और 5 छक्कों की मदद से 74 रन की धुआंधार पारी खेली।


मार्कस स्टोइनिस ने भी 64 रन बनाए, जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल थे। इनके अलावा, मैथ्यू शॉर्ट ने 26 रनों का योगदान दिया, लेकिन बाकी बल्लेबाज ज्यादा देर नहीं टिक पाए।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची