पाकिस्तान को हराकर भारत एशियाई स्नूकर फाइनल में पहुंचा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 22, 2018

दोहा। मलकीत सिंह के दबाव में शानदार खेल के दम पर भारत ने शुक्रवार को यहां एशियाई टीम स्नूकर चैम्पियनशिप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान (दो) को हराकर फाइनल में जगह पक्की की। पाकिस्तान की दो टीमें इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं। फाइनल में भारत का सामना पाकिस्तान (एक) की टीम से होगा। सेमीफाइनल के पहले मुकाबले में पाकिस्तान (दो) के मोहम्मद माजिद ने अनुभवी भारतीय खिलाड़ी पंकज आडवाणी को हराकर दिया। दूसरे एकल मुकाबले में मलकीत सिंह ने मोहम्मद बिलाल को हराकर स्कोर 1-1 से बराबर कर दिया।

 

युगल मुकाबले में पाकिस्तान की जोड़ी भारतीय खिलाड़ियों पर भारी पड़ी और उन्होंने अपनी बढ़त को 2-1 कर लिया। उलट एकल में पंकज ने अनुभव का फायदा उठाते हुए बिलाल के खिलाफ 58 का ब्रेक बनाकर जीत दर्ज की। इस जीत से स्कोर 2-2 से बराबर हो गया। अंतिम मुकाबले में माजिद ने मलकीत पर 43-1 की बढ़त बना ली थी लेकिन मलकीत ने शानदार वापसी कर और अपनी बढ़त को 51-43 कर लिया।

प्रमुख खबरें

RailTel का शुद्ध लाभ मार्च तिमाही में तीन प्रतिशत बढ़कर 77.5 करोड़ रुपये पर

Fashion Tips: सारा अली खान के समर लुक्स से लें इंस्पिरेशन, गर्मियों में आप भी दिखेंगी कूल और कंफर्टेबल

Airbnb Properties List | शाहरुख खान से लेकर युवराज सिंह तक, उन सेलेब्स की सूची जिनकी भव्य संपत्तियां Airbnb पर बुक की जा सकती हैं

China का हाथ पकड़कर सीधा चांद पर लैंड करेगा पाकिस्तान, Change-6 Mission के जरिए भेजा अपना सैटेलाइट