By अभिनय आकाश | Nov 04, 2025
पाकिस्तान को पहली बार एक ही समय पर भारत और अफगानिस्तान ने दो तरफ से घेर लिया है। पाकिस्तान के दोनों तरफ भारत और अफगानिस्तान की सेनाओं का भयंकर मूवमेंट शुरू हो गया है। सुबह दोपहर, रात तीनों समय गोलाबारी की जा रही है। यह सामान्य घटना नहीं है। यह नया बवाल क्या शुरू हुआ है? पाकिस्तान ने घबराहट में हजारों लोगों को अपने देश से क्यों निकाल दिया है। दरअसल अफगानिस्तान के उत्तरी शहर मज़ारे शरीफ के पास सोमवार को सुबह 6.3 तीव्रता का भूकंप आया। इस भूकंप में 20 से ज्यादा लोग मारे गए और 300 से ज्यादा घायल हो गए। लेकिन इस भूकंप के बाद जो हुआ उसने भारत और पाकिस्तान के बीच फर्क दिखा दिया है। एक तरफ भारत वो पहला देश बन गया जिसने अफगानिस्तान में मदद भेजी लेकिन दूसरी तरफ पाकिस्तान ने 40 से ज्यादा अफगान शरणार्थियों को अपने देश से धक्के मारकर निकाल दिया। यह सब कुछ उसी वक्त हुआ जब अफगानिस्तान में भूकंप आया।
पाकिस्तान की यह घटिया हरकत देख अफगानिस्तान के लोगों ने यह लिखना शुरू कर दिया है कि भारत और पाकिस्तान में क्या फर्क है वो इस तस्वीर में देख लीजिए। भारत हमारे साथ है और पाकिस्तान हमारे खिलाफ। इसी बीच भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने अफगानिस्तान के विदेश मंत्री अमीर खान मुत्ताकी को फोन मिला दिया और हर संभव सहायता देने की बात कह दी। यानी जिस वक्त भारत अफगानिस्तान के लोगों के साथ खड़ा है उसी वक्त पाकिस्तान अपने देश से हजारों अफगान शरणार्थियों को धक्के मारकर निकाल रहा है। लाखों पाकिस्तानियों ने भूकंप में मारे गए अफगानियों का मजाक उड़ाना शुरू कर दिया है। पाकिस्तानी बोल रहे हैं कि अफगानिस्तान के लोग गद्दार हैं। यह भारत के साथी हैं। इन्हें तो ऐसे ही मरना चाहिए। इतना सुनते ही अफगानिस्तान के लोगों ने ऐलान कर दिया कि वह अब भारत के साथ ही रहेंगे। देखिए किस तरह से अफगानिस्तान की जनता भारत के विदेश मंत्री और भारत को शुक्रिया कह रही है। एक यूजर ने लिखा कि थैंक यू डॉक्टर साहब। आपकी बातों और रुख ने एक बार फिर अफगानिस्तानियों का दिल जीत लिया है।
दूसरे ने लिखा कि हमारी मदद करने के लिए थैंक यू इंडिया। तीसरे अफगानी यूजर ने लिखा कि हमारा पूरा परिवार भारत के प्रति आभारी है। डॉक्टर एस जयशंकर और भारत जैसे देश ने हर कठिन वक्त में अफगानिस्तान के साथ खड़े होकर जो किया है उसे कभी नहीं भुलाया जा सकता। आखिर में एक अफगानी ने लिखा कि भारत बचाता है तो पाकिस्तान मारता है। जिस वक्त यह सब कुछ हो रहा है उसी वक्त पाकिस्तान को दो तरफ से घेर लिया गया है। भारत और अफगानिस्तान ने एक ही साथ पाकिस्तान की सीमा पर भयंकर गोलाबारी शुरू कर दी है। भारत और अफगानिस्तान ने पाकिस्तान की सीमाओं के पास बड़े पैमाने पर सैन्य अभियान शुरू किए हैं। भारत ने तो राजस्थान और गुजरात समेत देश के कई हिस्सों में त्रिशूल नाम से एक ट्राई मिलिट्री एक्सरसाइज को शुरू कर दिया है।