भारत के एशिया कप में खेलने की पुष्टि की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Nov 24, 2016

नयी दिल्ली। बीसीसीआई ने पुष्टि की कि भारतीय महिला टीम शनिवार से बैंकाक में शुरू हो रहे एशिया कप में हिस्सा लेगी लेकिन इस महाद्वीपीय प्रतियोगिता में चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से खेलने को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बीसीसीआई के संयुक्त सचिव अमिताभ चौधरी ने कहा, ‘‘अब तक की स्थिति के अनुसार भारतीय टीम एशिया कप में हिस्सा लेगी। लेकिन यह नहीं बता सकता कि भारत पाकिस्तान से खेलेगा या नहीं।’’भारत रविवार को मेजबान थाईलैंड के खिलाफ टूर्नामेंट का शुरूआती मैच खेलने के बाद 29 नवंबर को पाकिस्तान से भिड़ेगा।

 

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद पहले ही एक अगस्त से 31 अक्तूबर के बीच आईसीसी विश्व चैम्पियनशिप के हिस्से के तौर पर पाकिस्तान से तीन मैच नहीं खेलने पर भारतीय महिला टीम के छह अंक काट चुका है। बीसीसीआई इस कदम से नाराज है। इस बीच बीसीसीआई अध्यक्ष और राजनेता अनुराग ठाकुर ने कहा है कि सीमा पार आतंकवाद के कारण पाकिस्तान के साथ क्रिकेट संबंध दोबारा शुरू करना संभव नहीं है। भारत की पुरूष और महिला दोनों टीमें पिछली बार पाकिस्तान से मार्च-अप्रैल में स्वदेश में विश्व टी20 चैम्पियनशिप में भिड़ी थी।

प्रमुख खबरें

ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर उठे सवाल: गावस्कर ने रेफरी और क्यूरेटरों को घेरा, गलतियों पर तंज!

मैदान पर भारत की जीत का जश्न, मगर हरमनप्रीत के चेहरे पर स्लो ओवर रेट की चिंता

सुप्रीम कोर्ट के हालिया आदेशों से पर्यावरण सुरक्षा पर संकट? पूर्व अधिकारियों ने जताई गहरी चिंता

रूस का यूक्रेन को दो टूक: शांति नहीं तो मिसाइलों का वार, पुतिन की सख्त चेतावनी