By Kusum | Sep 26, 2023
मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल आया। दरअसल, घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया। भारत की ओर से सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, ह्रदय छेदा और अनुष अग्रवाल को चौकड़ी ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 1982 एशियन गेम्स के बाद पहली बार घुड़सवारी में भारत को मेडल मिला था। एशियन गेम्स में अब तक भारक को 14 मेडल मिल चुके हैं। इसमें 3 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं।
ड्रेसेज में आखिरी पदक, कांस्य, 1986 संस्करण के दौरान आया था। जबकि भारत ने आखिरी बार घुड़सवारी में गोल्ड मेडल 1982 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों में जीता था।
धुड़सवारी इवेंट में चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले। जबकि हॉन्गकॉन्ग को 204.852 पॉइंट्स मिले। ये टीम तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह चीनी ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें नंबर पर रही। भारत को अपने अन्य खिलाड़ियों से भी मेडल की उम्मीदें हैं।