Asian Games में भारत को मिला तीसरा गोल्ड मेडल, 41 साल बाद घुड़सवारी टीम ने किया कमाल

By Kusum | Sep 26, 2023

मंगलवार को एशियन गेम्स 2023 में भारत की झोली में तीसरा गोल्ड मेडल आया। दरअसल, घुड़सवारी टीम ने 41 साल बाद इस खेल में गोल्ड मेडल दिलाया। भारत की ओर से सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, ह्रदय छेदा और अनुष अग्रवाल को चौकड़ी ने कमाल करते हुए गोल्ड मेडल अपने नाम किया। 1982 एशियन गेम्स के बाद पहली बार घुड़सवारी में भारत को मेडल मिला था। एशियन गेम्स में अब तक भारक को 14 मेडल मिल चुके हैं। इसमें 3 गोल्ड मेडल भी शामिल हैं। 

ड्रेसेज में आखिरी पदक, कांस्य, 1986 संस्करण के दौरान आया था। जबकि भारत ने आखिरी बार घुड़सवारी में गोल्ड मेडल 1982 में नई दिल्ली में आयोजित एशियाई खेलों में जीता था। 

भारत को तीसरे दिन तीसरा गोल्ड मेडल मिला है। इससे पहले महिला क्रिकेट टीम ने भारत को गोल्ड दिलाया था। जबकि उससे पहले भारत को शूटिंग में गोल्ड मेडल मिला था। अब टीम इंडिया के पास कुल 14 मेडल्स हो गए हैं। भारत के पास 3 गोल्ड, 4 सिल्वर और 7 ब्रॉन्ज मेडल हैं। 

धुड़सवारी इवेंट में चीन की टीम दूसरे नंबर पर रही। चीन को कुल 204.882 पॉइंट्स मिले। जबकि हॉन्गकॉन्ग को 204.852 पॉइंट्स मिले। ये टीम तीसरे नंबर पर रही। इसी तरह चीनी ताइपे की टीम चौथे और यूएई की टीम पांचवें नंबर पर रही। भारत को अपने अन्य खिलाड़ियों से भी मेडल की उम्मीदें हैं।  

प्रमुख खबरें

Aravalli की नई परिभाषा पर सवाल, वरिष्ठ वकील ने CJI से की पुनर्विचार की मांग: पर्यावरण संरक्षण पर खतरा?

जोहान्सबर्ग के पास बार में अंधाधुंध गोलीबारी, 9 मरे, दक्षिण अफ्रीका में फिर छाया खौफ

एपस्टीन फाइल्स को लेकर ट्रंप प्रशासन पर बवाल, अमेरिकी न्याय विभाग पर गंभीर आरोप

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा