India-EU व्यापार समझौता: Piyush Goyal आठ जनवरी को Brussels जाएंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 20, 2025

वाणिज्य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल प्रस्तावित व्यापार समझौते को गति देने मकसद से अगले साल आठ जनवरी को ब्रसेल्स जाएंगे। इस दौरान वह यूरोपीय संघ के कार्यकारी उपाध्यक्ष और व्यापार मामलों के आयुक्त मारोस सेफकोविक से बातचीत करेंगे। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दोनों पक्षों के बीच व्यापार समझौते पर बातचीत अंतिम चरण में है।

दो दिवसीय (आठ-नौ जनवरी) यात्रा के दौरान गोयल सेफकोविक से मुलाकात करेंगे। अधिकारी ने बताया, मंत्री सात जनवरी को लिशटेंस्टाइन का दौरा करेंगे और फिर आठ और नौ जनवरी को व्यापार वार्ता के लिए ब्रसेल्स में रहेंगे।

यह यात्रा भारत-यूरोपीय संघ मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) की बातचीत के एक महत्वपूर्ण चरण में हो रही है, क्योंकि दोनों पक्ष जल्द से जल्द एक व्यापक, संतुलित और पारस्परिक रूप से लाभकारी व्यापार समझौते को मुकाम पर पहुंचाने के प्रयासों को तेज कर रहे हैं।

प्रमुख खबरें

Betting App Case | बेटिंग ऐप केस में युवराज सिंह, सोनू सूद, उर्वशी रौतेला और अन्य के खिलाफ ED का एक्शन, संपत्तियां कुर्क कीं

Prime Minister Modi ने WHO chief Tedros से मुलाकात की

Vastu Tips: किचन सिंक के नीचे कभी नहीं रखना चाहिए ये चीजें, वरना घर आ सकती है निगेटिव एनर्जी

Kota के कुन्हाड़ी इलाके में नहर में गिरने से एक छात्र की मौत