रणवीर इलाहबादिया से विराट कोहली और युवराज सिंह ने किया किनारा, सोशल मीडिया पर किया अनफॉलो

By Kusum | Feb 13, 2025

यूट्यूबर रणवीर इलाहाबादिया इस समय काफी विवादों में हैं। कॉमेडियन समय रैन के शो में उनके बयान से हंगामा मचा हुआ है। पुलिस रिपोर्ट से लेकर संसद तक में ये मुद्दा पहुंच गया। रणवीर के इस विवाद में फंसते ही भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली और पू्र्व बल्लेबाज युवराज सिंह ने उनसे किनारा कर लिया है। रणवीर विराट कोहली के बड़े फैन हैं। 


सोशल मीडिया पर स्क्रीनशॉट शेयर करके दावा किया जा रहा है कि विराट कोहली रणवीर इलाहबादिया को इंस्टाग्राम पर फॉलो करते थे। हालांकि, विवाद के बाद कोहली की फॉलोइंग लिस्ट में रणवीर का नाम नहीं है। ऐसा कहा जा रहा है कि विराट कोहली ने विवाद के बाद ही रणवीर को अनफॉलो किया है। 


वह नहीं चाहते हैं कि किसी भी तरह उनका नाम जोड़ा जाए। विराट कोहली कभी रणवीर के पोडकास्ट में नहीं आए लेकिन उन्होंने अपने शो पर कई बार खुद को विराट कोहली का फैन बताया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक वो ये कह चुके थे कि जिस दिन विराट कोहली उनके पॉडकास्ट में आएंगे, वो उनका आखिरी पॉडकास्ट होगा। 


यूट्यूबर रणवीर ने माता-पिता और परिवार को लेकर अश्लील टिप्पणी की थी। इसके बाद उन्हें और समय रैन और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर अपूर्व मखीजा शो के आयोजकों के खिलाफ शिकायत दर्ज की गईं। हंगामें के बाद कॉमेडियन समय रैन ने चुप्पी तोड़ते हुए बुधवार को बताया कि उन्होंने अपने यूट्यूब चैनल से शो के सभी वीडियो हटा दिए हैं। 


प्रमुख खबरें

नाम में राम होने से कुछ भी करने की छूट नहीं मिल जाती..., MGNREGA विवाद पर बोले RJD सांसद मनोज झा

Kis Kisko Pyaar Karoon 2 Movie Review | कपिल शर्मा की फिल्म एक बार देखने लायक है, कॉमेडी-प्यार का कॉकटेल है फिल्म

Ashes: एलेक्स कैरी के तूफानी शतक से ऑस्ट्रेलिया मजबूत, इंग्लैंड के खिलाफ 326/8 का स्कोर

Glowing Skin Tips: हर मौसम में दमकती त्वचा का राज़, घर पर करें ये 5 असरदार नुस्खे, निखर उठेगा चेहरा