India's Got Latent Row| अब कॉमेडियन Samay Raina ने बयान दर्ज कराया, Ranveer Allahbadia की विवादित टिप्पणी से उठा था हंगामा

By रितिका कमठान | Mar 25, 2025

स्टैंड-अप कॉमेडियन समय रैना अपने टैलेंट शो इंडियाज गॉट लैटेंट के मशहूर होने के बाद से ही कॉमेडी फिल्ड में बड़ा नाम बन चुके है। इंडियाज गॉट लैटेंट शो में प्रतियोगियों द्वारा तैयार किए गए कंटेंट के अलावा दर्शकों ने जज पैनल की बातचीत और चुटकुलों का भी भरपूर मजा लिया है। इस शो में अक्सर कॉमेडी फिल्ड की लोकप्रिय हस्तियां शामिल होती थीं।

 

हालांकि, समय रैना और उनके साथी जज पिछले महीने उस समय बड़ी मुसीबत में फंस गए थे, जब यूट्यूबर रणवीर अल्लाहबादिया उर्फ ​​बीयरबाइसेप्स ने एक एपिसोड के दौरान विवादास्पद टिप्पणी की थी। उनके खिलाफ कई एफआईआर दर्ज की गईं और उन्हें ऑनलाइन कंटेंट पोस्ट करना बंद करने का आदेश दिया गया। कुछ सप्ताह बाद रणवीर को सुप्रीम कोर्ट से राहत मिली। खैर, अब समय ने इस घटना पर खेद व्यक्त करते हुए अपना बयान दर्ज कराया है।

 

रणवीर इलाहाबादिया के ‘माता-पिता के साथ सेक्स’ वाले सवाल से पैदा हुए पूरे विवाद के बाद, समय रैना अपने कनाडा दौरे के लिए रवाना हो गए। कई बार समन भेजे जाने के बाद, समय कल सोमवार 24 मार्च को नवी मुंबई में महाराष्ट्र साइबर पुलिस के समक्ष पेश हुए। उन्होंने अपना बयान दर्ज कराया, जिसमें स्टैंड-अप कॉमेडियन ने अपने शो में की गई टिप्पणियों के लिए माफी मांगी और अधिक सावधान रहने का वादा किया।

 

समय ने यह भी भरोसा दिलाया कि भविष्य में ऐसी घटना दोबारा नहीं होगी। उन्होंने कहा, "मैंने जो कहा उसके लिए मुझे बहुत खेद है। यह शो के दौरान हुआ और मेरा ऐसा कहने का कोई इरादा नहीं था। मुझे एहसास हुआ कि मैंने जो कहा वह गलत था।" समय ने आगे स्वीकार किया कि इस विवाद ने उनके मानसिक स्वास्थ्य पर बुरा असर डाला है और बताया कि कनाडा दौरा अच्छा नहीं रहा।

प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील