भारत के पास ‘विश्वगुरू’ के तौर पर फिर से उभरने का मौका: नायडू

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 29, 2018

कासरगोड (केरल)। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने आज कहा कि देश के पास शिक्षा के क्षेत्र में एक वैश्विक ताकत के रूप में फिर से उभरने का मौका है लेकिन उसके लिए पाठ्यक्रम और बुनियादी ढांचों में बदलाव की जरूरत है। केरल की सेंट्रल यूनिवर्सिटी के नए परिसर का पेरिये में उद्घाटन करते हुए उन्होंने कहा कि भारत को एक समय में ‘विश्वगुरू’ के तौर पर जाना जाता था और विश्वभर के लोग यहां पढ़ने और विभिन्न क्षेत्र में ज्ञान व विशेषज्ञता हासिल करने आते थे। 

 

नायडू ने कहा, “हालांकि विदेशी घुसपैठ और अंग्रेजों के शासन के बाद स्थिति बदल गई और भारत ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी पूर्व प्रतिष्ठित स्थिति गवां दी।” उन्होंने कहा कि केंद्रीय विश्वविद्यालयों समेत सभी उच्च शिक्षण संस्थानों पर देश को ज्ञान और नवप्रवर्तन के अधिकेंद्र में बदलने की भारी जिम्मेदारी है। नायडू ने कहा, “आज देश के पास शिक्षा के क्षेत्र में वैश्विक शक्ति के तौर पर उभरने का मौका है। लेकिन इसके लिए पाठ्यक्रम में बदलाव और शिक्षण क्षेत्र के बुनियादी ढांचे को बदलने की जरूरत होगी जिसका एकमात्र उद्देश्य विश्वस्तरीय गुणवत्ता की शिक्षा देना हो।” 

प्रमुख खबरें

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला

दुश्मन पर कड़ा आघात करने के लिए नई रणनीति, सेना ने विशेष सैन्य ट्रेन के जरिए कश्मीर घाटी में टैंक और तोपखाने शामिल किए!

Shri Mata Vaishno Devi Sangarsh Samiti ने Muslim Students के खिलाफ अपने प्रदर्शन को और तेज किया