भारत इतालवी तकनीक का लाभ उठाने का इच्छुक: कोविंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2017

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने कहा कि भारत वृद्धि और विकास के लिये इतालवी प्रौद्योगिकी और निवेश का लाभ उठाने का इच्छुक है। कोविंद ने इतालवी प्रधानमंत्री पाउलो जेंटिलोनी से यहां राष्ट्रपति भवन में मुलाकात के दौरान यह बात कही। जेंटिलोनी का स्वागत करते हुये कोविंद ने कहा कि पूर्व इतालवी प्रधानमंत्री रोमानो प्रोडी के दौरे के दस साल बाद किसी इतालवी प्रधानमंत्री का भारत दौरा हो रहा है।

उन्होंने कहा कि यह दौरा इसलिये भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वर्ष 2018 में भारत और इटली अपने कूटनीतिक संबंधों की 70वीं वर्षगांठ मनायेंगे। उन्होंने कहा, ‘‘भारत और इटली के बीच आर्थिक साझेदारी मजबूत है। हालांकि, इस दिशा में और करने की गुंजाइश है। भारत में सुधार के लिये की गईं पहल, सुगम कारोबार की स्थितियों को सुधारने के लिये किये गये प्रयास और जीएसटी समेत दूसरे कदम इतालवी कंपनियों को कारोबार के अवसर का मौका देते हैं।’’

प्रमुख खबरें

दिल्ली में आबादी देह सर्वे शुरू करेगी सरकार, बदलेगा ग्रामीण भूमि प्रबंधन का स्वरूप

हनुमान जी के समक्ष जलाएं अलग-अलग तेल का दीया, सभी संकट होंगे दूर

WHO Global Summit: पीएम मोदी बोले- योग ने दुनिया को दिखाया स्वास्थ्य का मार्ग; आयुष का बढ़ा मान

नीतीश पर हिजाब विवाद का साया: इल्तिजा मुफ्ती ने दर्ज कराई पुलिस शिकायत, सियासी घमासान