करतारपुर गलियारे के नजदीक नाला डेक से बरामद हुई भारत निर्मित टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 11, 2019

लाहौर। पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में करतारपुर गलियारे के नजदीक नाला डेक से भारत निर्मित एक टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग बरामद हुई है। एक अधिकारी ने बुधवार को इस बारे में बताया। जिला सिविल डिफेंस अधिकारी (नरोवाल) मोहम्मद आसिम वाहला के मुताबिक, मजदूर मंगलवार को नाला डेक से खुदाई करके रेत निकाल रहे थे तभी उन्हें 14-पाउंड टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग मिली और इस बाबत पुलिस को सूचित किया।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सरकार का फैसला, दोषी या विचाराधीन कैदी को नहीं दी जाए मीडिया कवरेज

पुलिस मौके पर पहुंची और सिविल डिफेंस के बम निष्क्रिय करने वाले दस्ते को बारूदी सुरंग को निष्क्रिय करने के लिए बुलाया। नाला डेक जफरवाल तहसील में भारत से पाकिस्तान के क्षेत्र में प्रवेश करती है। यह नरोवाल जिले में पड़ती है। यह लाहौर से करीब 125 किलोमीटर दूर है। अधिकारी ने बताया कि टैंक विध्वंसक बारूदी सुरंग भारत ने बनाई थी और डेक में ऐसी बारूदी सुरंगे मिलती हैं।

 

 

प्रमुख खबरें

मुख्यमंत्री Mohan Yadav ने Priyanka पर साधा निशाना, ‘नकली’ गांधी बताकर वोट पाने का लगाया आरोप

Unnao में बस और ट्रक की आमने-सामने की टक्कर, छह लोगों की मौत और 20 घायल

Rishikesh के निकट लक्ष्मण झूला क्षेत्र में दो लोग Ganga में डूबे, तलाश जारी

Startup 10 साल में 300 गुना बढ़े, यूनिकॉर्न का घर बना भारत : केंद्रीय मंत्री Jitendra Singh