Asian Games 2023: कबड्डी में भारत ने पाकिस्तान को 61-14 से रौंदा, गोल्ड मेडल मैच में बनाई जगह

By Kusum | Oct 06, 2023

एशियन गेम्स 2023 में भारतीय पुरुष कबड्डी टीम ने सेमीफाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को 61-14 को हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की की है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने सिल्वर मेडल पक्का कर लिया है। वहीं अब भारतीय टीम फाइनल में चीनी ताइपे या ईरान से भिड़ेगी। 

 वहीं मुकाबले की बात करें तो, भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और पाकिस्तान के डिफेंडर्स ने पहले कप्तान पवन सेहरावत और फिर असलम इनामदार को टैकल किया। जिसके बाद रेडिंग में उन्होंने विशाल और नितेश को आउट करके भारतीय टीम को बैकफुट पर भेज दिया। नवीन ने अपनी 4 रेड में 6 प्वॉइंट्स हासिल करते हुए भारतीय टीम को लीड दिलाई। सातवें मिनट में नवीन ने पाकिस्तान के बचे हुए दोनों डिफेंडर्स को आउट करते हुए उन्हें ऑल आउट कर दिया। इसी के साथ भारत की लीड 11-4 की हो गई। पवन सेहरावत ने भी 9वें मिनट में अपना खाता खोला और इसके बाद एक सुपर रेड की और अपनी अगली रेड में एक पॉइंट हासिल करते हुए पाकिस्तान के ऊपर दबाव डाला। असलम ने 12वें मिनट में अपना पहला पॉइंट हासिल किया और इसी के साथ पाकिस्तान की टीम दूसरी बार ऑल आउट हो गई। 

इसके बाद भारत ने पकड़ को बिल्कुल भी कमजोर नहीं होने दिया और पाकिस्तान को कोई मौका नहीं दिया। नवीन ने इस बीच अपना सुपर 10 भी पूरा किया और भारत की वापसी में उनका अहम योगदान था। 18वें मिनट में भारत ने तीसरी बार पाकिस्तान को लोना दिया और लगभग उन्हें मैच से बाहर कर दिया। 

दूसरे हाफ में सचिन ने अपनी पहली रेड में ही टच पॉइंट हासिल किया। लेकिन वो अपनी अगली ही रेड में आउट हो गए। असलम इनामदार ने इस बीच लगातार अपनी रेडिंग में पॉइंट्स हासिल किए। सचिन तंवर तीन की डिफेंस में रेड करने गए, लेकिन वो यहां पर सुपर टैकल हो गए और पाकिस्तान को दो पॉइंट्स मिले। दूसरेहाफ में असलम इनामदार ने शानदार किया और पाकिस्तान के डिफेंस को सेटल नहीं होने दिया। भारतीय टीम एक बार फिर पाकिस्तान टीम को ऑल आउट करने के करीब आ गई और आखिरकार सचिन को भी रेड में पॉइंट मिला। 

कुल मिलाकर इस मैच में भारत ने पाकिस्तानी टीम को 6 बार ऑल आउट किया। आखिर में आसानी के साथ भारत ने इस मुकाबले को जीत लिया। 

प्रमुख खबरें

India-Pakistan Conflict | हमारा झगड़ा, हमारा समाधान! चीन के मध्यस्थता दावे पर भारत का कड़ा रुख, तीसरे की भूमिका स्वीकार नहीं

Ranveer Singh की Dhurandhar का बड़ा नुकसान! मिडिल ईस्ट बैन ने रोके 90 करोड़, ओवरसीज डिस्ट्रीब्यूटर ने खोली पोल

Karnataka Politics | Siddaramaiah के CM कार्यकाल का ऐतिहासिक रिकॉर्ड, नाटी चिकन दावत से जश्न की तैयारी!

जहरीली हवा और कोहरे का डबल अटैक, दिल्ली-NCR में नए साल का धुंधला स्वागत, जीरो विजिबिलिटी, फ्लाइट ऑपरेशन ठप