भारत को कोविड-19 से लड़ने में अमेरिका की मदद की जरूरत है : सांसद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 09, 2021

वाशिंगटन। अमेरिका के शीर्ष सांसदों ने कहा कि भारत एक रणनीतिक सहयोगी है और उसे कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में अमेरिका की मदद की आवश्यकता है। उन्होंने जो बाइडन प्रशासन से भारत को अतिरिक्त टीके देने का अनुरोध किया। उन्होंने यह भी कहा कि मित्रों और सहयोगियों की मदद करते हुए अमेरिका की बौद्धिक संपदा और नवोन्मेष की रक्षा की जानी चाहिए। कांग्रेस सदस्य ब्रैड वेनस्ट्रप ने कहा, ‘‘रणनीतिक सहयोगी भारत को कोविड-19 के खिलाफ अपनी लड़ाई में हमारी मदद की जरूरत है।

इसे भी पढ़ें: ट्रंप के भाषण को ‘न्यूजमैक्स’ पर करीब सात लाख लोगों ने देखा, ‘फॉक्स’ ने नहीं किया प्रसारित

हमारे यहां टीकों की भारी मात्रा में आपूर्ति से हमें दुनियाभर के अपने साझेदारों की मदद करने का अवसर मिला है, जिन्हें मदद की सबसे ज्यादा जरूरत है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमें दुनियाभर के अपने जरूरतमंद मित्रों की मदद करते हुए अमेरिका के नवोन्मेष और बौद्धिक संपदा की भी सदा रक्षा करनी चाहिए।’’

इसे भी पढ़ें: मुंबई में पहुंचा मानसून, शहर के कई हिस्सों में भारी बारिश, लोकल ट्रेन सेवा रोकी गयी

कांग्रेस सदस्य जिम कोस्टा ने कहा कि चूंकि भारत कोरोना वायरस संकट से लड़ रहा है तो यह महत्वपूर्ण है कि दोस्तों और अहम सहयोगियों की मदद के लिए उन्हें अतिरिक्त टीके दिए जाएं। उन्होंने कहा कि जनजीवन के सामान्य होने और इस क्रूर महामारी के खात्मे के लिए वैश्विक सहयोग की आवश्यकता है। अमेरिका के कई कांग्रेस सदस्य और सीनेटर भारत के समर्थन में आए हैं और उन्होंने बाइडन प्रशासन से उसे सहयोग मुहैया कराने का अनुरोध किया है।

प्रमुख खबरें

केजरीवाल जैसा यू-टर्न लेने वाला आदमी नहीं देखा, Delhi में बोले Amit Shah, भारत से ज्यादा राहुल के पाकिस्तान में समर्थक

इब्राहिम रईसी के निधन पर भारत ने किया 1 दिन के राजकीय शोक का ऐलान, जयशंकर ने कहा ईरान के साथ खड़ा है देश

New Delhi Lok Sabha Seat: बांसुरी स्वराज के लिए जेपी नड्डा ने किया रोडशो, केजरीवाल पर जमकर साधा निशाना

पंजाब-हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर खत्म होगा रेल रोको आंदोलन, रेलवे ट्रैक को खाली करेंगे किसान