देश को और अधिक बेहतरीन एकल खिलाड़ियों की जरूरत: अमृतराज

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 23, 2018

चेन्नई। भारत के महान टेनिस खिलाड़ी विजय अमृतराज ने रविवार को कहा कि देश को अगर विश्व में एलीट ग्रुप में शामिल होना है तो उसे बेहतरीन एकल खिलाड़ियों को तैयार करने की जरूरत है। भारत को हाल में डेविस विश्व ग्रुप प्ले-आफ मुकाबले में सर्बिया से 0-4 से हार का मुंह देखना पड़ा और अमृतराज को लगता है कि देश में बेहतरीन एकल खिलाड़ियों की कमी है। अमृतराज ने पीटीआई से कहा, ‘‘ध्यान भारत के लिये एकल खिलाड़ियों को तैयार करने पर होना चाहिए। हमारे पास चार अच्छे एकल खिलाड़ी होने चाहिए। अच्छे युगल खिलाड़ी होने का कोई मतलब नहीं है। हमारे पास इतनी संख्या में अच्छे एकल खिलाड़ी नहीं है इसलिये हम एलीट ग्रुप के लिये क्वालीफाई नहीं कर पाते।’’ 

 

भारत अब 18 टीम के डेविस कप फाइनल्स के लिये क्वालीफाई करने की मुहिम के तहत अगले साल फरवरी में 24 टीम की क्वालीफाइंग स्पर्धा (घरेलू और विदेशी सरजमीं के प्रारूप में) में खेलेगा। रामकुमार रामनाथन और युकी भांबरी जैसे खिलाड़ियों के प्रदर्शन के बारे में उन्होंने कहा कि इन युवाओं ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन उन्हें अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। अमृतराज ने कहा, ‘‘युकी ने काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। लेकिन समस्या यह है कि वह अब भी पूरे एक साल नहीं खेल पाता। वह पूरा सत्र खेलने के लिये फिट नहीं है, यही चिंता की बात है। उसे अपनी फिटनेस पर काम करने की जरूरत है। इसी तरह रामकुमार ने कुछ टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन किया है, वह न्यूपोर्ट के फाइनल में पहुंचा लेकिन उसे भी काफी फिट होने की जरूरत है।’’ 

 

हाल में तमिलनाडु टेनिस संघ के अध्यक्ष चुने गये अमृतराज ने कहा, ‘‘खिलाड़ियों को इतना फिट होना चाहिए कि वह आठवीं से 10वीं या 15वीं गेंद को उतनी ही तेज हिट करे जैसे वह रैली के पहले शाट को मारता है। ’’ अगले साल से लागू होने वाले डेविस कप के नये प्रारूप के बारे में उन्होंने कहा कि इससे अभी भारत पर ज्यादा असर नहीं पड़ेगा। 

प्रमुख खबरें

Uma Bharti Birthday: उमा भारती ने एमपी में जमाई थीं भाजपा की जड़ें, ऐसे बनी थीं प्रदेश की पहली महिला CM

Share Market| शेयर बाजार की हुई शानदार शुरुआत, खुलते ही निफ्टी ने रचा इतिहास

Rajasthan: ग्राम विकास अधिकारी डेढ़ लाख रुपये की रिश्वत राशि लेते गिरफ्तार

JDS Leader Revanna ने यौन उत्पीड़न मामले में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर की