भारत कश्मीर के साथ नहीं कर रहा न्याय लेकिन दबा भी नहीं सकता: फारूक अब्दुल्ला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 03, 2019

बीरवाह। नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने बुधवार को कहा भारत कश्मीर के लोगों के साथ न्याय नहीं कर रहा है लेकिन वह उन्हें अपनी सैन्य बल के दम पर दबा नहीं सकता। उन्होंने यह भी कहा कि केन्द्र को संविधान द्वारा प्रदत्त लोगों के अधिकार लौटाने होंगे। बीरवाह विधानसभा क्षेत्र में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुये उन्होंने कहा कि भारत हमारे प्रति न्याय नहीं कर रहा। अगर उसने न्याय किया होता तो हमें ये हालात देखने को नहीं मिलते जिसमें हम हैं। मैं (प्रधानमंत्री नरेंद्र) मोदी से कहना चाहता हूं कि हमारे लोगों से न्याय कीजिए। हम अपने अधिकारों के अलावा कुछ और नहीं चाहते। हम आपके नहीं चाहते लेकिन वे जो हमारा हक है।

इसे भी पढ़ें: मोदी ने अभिनय में दिलीप कुमार, शाहरूख खान जैसे अभिनेताओं को पीछे छोड़ा: फारूक अब्दुल्ला

इस पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि नयी दिल्ली के पास इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है कि वह एक दिन कश्मीरियों के हकों को लौटाये। उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में अगर 1953 से पहले वाली स्थिति वापस आती है तो शांति की वापसी हो सकती है। 

प्रमुख खबरें

Land scam case: SC: हाईकोर्ट से झटका मिलने के बाद SC पहुंचे हेमंत सोरेन, ED की गिरफ्तारी को दी चुनौती

1992-93 के मुंबई दंगा मामले में जारी निर्देशों को करें लागू, SC ने महाराष्ट्र सरकार को दिया आदेश

T20 World Cup 2024 के लिए पाकिस्तान टीम तय नहीं लेकिन कप्तान कर रहे बड़े दावे, कहा- हम वर्ल्ड कप जीतने जा रहे हैं

कोहली सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक, उसके खिलाफ रणनीति बनायेंगे : Babar Azam