India-Pak tensions: चीनी जे-17 लड़ाकू विमान निर्माता के शेयर में 2 दिन में 36% उछाल

By रितिका कमठान | May 08, 2025

भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव की स्थिति जारी है। तनाव की स्थिति के बीच ही शेन्ज़ेन ट्रेडिंग में एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट कंपनी लिमिटेड के शेयर में बदलाव देखने को मिला है। कंपनी के शेयरों में बीते दो सत्रों के दौरान 36 प्रतिशत से अधिक की दर्ज की गई है।

चीन की रक्षा कंपनी जे 17 और जे 19 सी लड़ाकू विमान का निर्माण करती है। पाकिस्तान एयरफोर्स के बेड़े में जे-10 स्ट्रांग ड्रैगन और जेएफ-17 थंडर भी है। आंकड़ों की मानें तो एविक चेंगदू एयरक्राफ्ट के शेयर बढ़ गए है। इसमें 16.37 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई है, जिसके बाद ये बढ़कर 80.68 युआन के उच्चतम स्तर पर पहुंचा है। बीते एक महीने में इसके शेयर 44 फीसदी बढ़े है। 

भारतीय दूतावास ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के एक लेख के जवाब में मीडिया को भारतीय सैन्य अभियानों पर अपुष्ट दावे फैलाने के प्रति आगाह किया। बता दें कि 7 मई को भारत ने पाकिस्तान और पाक अधिकृत कश्मीर में नौ आतंकी ठिकानों पर ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया। बाद में पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय की विज्ञप्ति में बहावलपुर, कोटली, मुजफ्फराबाद और मुरीदके में हमलों की पुष्टि की गई। गुलपुर, भीमबर, बाग, चक अमरू और सियालकोट कुछ अतिरिक्त स्थल थे, जहां कथित तौर पर भारतीय मिसाइलों ने हमला किया।

 

यह मिसाइल हमला 1971 के युद्ध के बाद पहला ऐसा कदम था, जब भारत की सेना, नौसेना और वायु सेना ने पाकिस्तान और पीओके में नौ आतंकवादी ठिकानों पर संयुक्त सटीक हमले किए थे। ऑपरेशन सिंदूर के बाद, पाकिस्तान का कराची 100 इंडेक्स बुधवार को 3,559.48 अंक या 3.13 प्रतिशत गिरकर 1,10,009.03 पर आ गया। दूसरी ओर, घरेलू बेंचमार्क इंडेक्स सेंसेक्स और निफ्टी शांत रहे और दिन के अंत में बढ़त के साथ बंद हुए।

 

एमके ग्लोबल ने कहा कि पहलगाम आतंकवादी हमलों पर भारत की कड़ी प्रतिक्रिया से पाकिस्तान के साथ संघर्ष बढ़ने की आशंका बढ़ गई है और इससे बाजार प्रभावित होने की संभावना नहीं है। हालांकि, उसने स्वीकार किया कि यह एक अप्रत्याशित स्थिति है और यदि घटनाक्रम के कारण आधार मामले की धारणा में बदलाव होता है तो वह अपने बाजार विचारों को पुनः संतुलित करेगी।

 

"भारत में बीटा रैली की हमारी थीसिस मौद्रिक सहजता, लचीली आय और सहायक मूल्यांकन पर आधारित है। 9 अप्रैल के बाद से निफ्टी में 8.9 प्रतिशत की उछाल ने मूल्यांकन में कुछ राहत को कम कर दिया है, हालांकि हम अभी भी अस्थिर क्षेत्र में नहीं हैं। एमके ग्लोबल ने कहा, "बाजार अल्पावधि में मजबूत हो सकते हैं, लेकिन हम अभी भी वित्त वर्ष 26 में निफ्टी में ~ 7% की बढ़ोतरी देखते हैं, जिसमें एसएमआईडी बेहतर प्रदर्शन करेंगे।"

 

उन्होंने कहा, "हालांकि अल्पावधि में सावधानी बरतना उचित है, लेकिन इतिहास बताता है कि स्पष्टता आने पर भारतीय बाजार मजबूत लचीलापन प्रदर्शित करते हैं। जब तक व्यापक आर्थिक या वैश्विक झटके न हों, भारत-पाक तनाव का कोई स्थायी नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ता है। निवेशकों को बुनियादी बातों पर ध्यान देना चाहिए, डर पर नहीं।"

प्रमुख खबरें

Makeup Tips: एक बार हाईलाइटर लगाने से पहले जान लें ये जरुरी बातें, तभी खूबसूरत दिखेंगा चेहरा

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल