भारत ने सर्जिकल हमले पर पाक मीडिया की रिपोर्ट खारिज की

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 14, 2016

भारत ने पाकिस्तानी मीडिया में आई उस खबर को ‘‘मनगढंत और निराधार’’ बताया है, जिसमें कहा गया था कि विदेश सचिव एस जयशंकर ने नयी दिल्ली में जर्मन राजदूत के साथ बैठक में यह माना था कि कोई भी सर्जिकल हमला नहीं हुआ। पाकिस्तान के अखबार ‘द न्यूज इंटरनेशनल’ में ‘‘भारतीय विदेश सचिव ने माना कि सर्जिकल हमले एक छलावा थे’ शीर्षक से छपी खबर पर कड़ी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता विकास स्वरूप ने कहा कि यह ‘‘पूरी तरह मनगढंत और निराधार’’ है।

 

स्वरूप ने कहा कि जर्मन राजदूत मार्टिन विदेशी राजदूतों के उस समूह का हिस्सा थे, जिसे विदेश सचिव ने 29 सितंबर को सर्जिकल हमलों के बारे में संबोधित किया था। उसके बाद से उनकी इस विषय पर कोई बात नहीं हुई। द न्यूज इंटरनेशनल ने आज अपनी रिपोर्ट में एक सूत्र का हवाला देते हुए कहा कि ‘‘भारतीय विदेश सचिव ने स्पष्ट तौर पर इंकार करते हुए कहा है कि भारतीय सेना ने पाक अधिकृत कश्मीर में कोई ‘सर्जिकल हमला’ नहीं किया है।’'

 

प्रमुख खबरें

बड़े लोगों की बातें (व्यंग्य)

हाई रिस्क प्रेग्नेंसी में सफर? डॉक्टर की सलाह, ये सावधानियां हैं जरूरी

Pushpa 2 Stampede Case: अल्लू अर्जुन समेत 24 पर पुलिस का शिकंजा, चार्जशीट दाखिल

Paush Durga Ashtami 2025: पौष दुर्गाष्टमी व्रत से देवी दुर्गा होंगी प्रसन्न, होंगे समृद्ध