गरीब विरोधी नीतियों के कारण इंडिया शाइनिंग की तरह होगा BJP का हाल: सिद्धरमैया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 01, 2019

बेंगलुरू। देश में होने वाले आम चुनावों में भारतीय जनता पार्टी की हार की भविष्यवाणी करते हुए कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री सिद्धरमैया ने सोमवार को कहा कि गरीब विरोधी नीतियों के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का हश्र ‘इंडिया शाइनिंग’ की तरह होगा। सिद्धरमैया ने कहा कि पांच साल पूरा करने के बाद (पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी) वाजपेयी ने 2004 में इंडिया शाइनिंग का नारा दिया था । मुझे नहीं पता कि इसका उदय कहां हुआ था। 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक कांग्रेस के नेताओं की मांग, प्रदेश से लोकसभा चुनाव लड़ें राहुल गांधी

पूर्व मुख्यमंत्री ने ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा कि अगर यह सचमुच चमका था, तो किसी कल्याणकारी योजना की आवश्यकता नहीं थी । इतिहास हमें बताता है कि ‘इंडिया शाइनिंग’ का क्या हुआ। नरेंद्र मोदी का भी यही हश्र होगा। कांग्रेस नेता ने पार्टी के चुनावी वादे न्यूनतम आय योजना की आलोचना करने के लिए भाजपा को आड़े हाथों लिया। उन्होंने कहा कि वे (भाजपा) हमारी न्याय योजना का मजाक उड़ाते हैं। लेकिन सचाई यह है कि वे गरीब विरोधी हैं। वे आर्थिक रूप से कमजोर वर्गों के लिए खड़े नहीं हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला