भारत हर नागरिक की सेहत पर खर्च करता है मात्र 23 डालर

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 31, 2017

भारत अपने प्रत्येक नागरिक की सेहत पर एक साल में मात्र 23 डालर की राशि खर्च करता है जबकि अमेरिका 4,541 डालर खर्च करता है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने लोकसभा में आज एक सवाल के लिखित जवाब में यह जानकारी दी।

 

उन्होंने वैश्विक स्वास्थ्य व्यय डाटाबेस 2014 की रिपोर्ट का हवाला देते हुए बताया कि भारत में प्रति व्यक्ति स्वास्थ्य पर 23 डालर खर्च किया जाता है जबकि अमेरिका अपने एक नागरिक पर सालाना 4,541 डालर खर्च करता है। पटेल ने बताया कि कनाडा में प्रति व्यक्ति सेहत पर 3,753 डालर, फ्रांस में 3, 878 डालर, जर्मनी में 4,165 डालर, ब्रिटेन में 3,272 डालर, आस्ट्रेलिया में 4,043 डालर और जापान में एक व्यक्ति पर 3,095 डालर खर्च किये जाते हैं।

 

प्रमुख खबरें

सीएम पद की अटकलों के बीच डीके शिवकुमार का दिल्ली दौरा, बोले- राजनीति के लिए नहीं आया

राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनने के बाद नितिन नबीन का पटना में भव्य रोड शो, स्वागत में उमड़ा जनसैलाब

PV Narsimha Rao Death Anniversary: नरसिम्हा राव ने मुश्किल समय में संभाली थी देश की बागडोर, ऐसे बने आर्थिक उदारीकरण के जनक

जनमत, संगत, जनपथ... राहुल के पास कुछ नहीं , पूनावाला ने कांग्रेस को लेकर ऐसा क्यों कहा?