Asia Cup 2025 से पहले रिंकू सिंह को लगा बड़ा झटका, टीम को लेकर आया बड़ा अपडेट

By Kusum | Aug 16, 2025

एशिया कप 2025 के लिए मंगलवार, 19 अगस्त को भारतीय टीम का ऐलान हो सकता है। हालांकि, सेलेक्टर्स के लिए टीम का चयन करना मुश्किल होगा। भारतीय टेस्ट कप्तान शुभम गिल की टीम में जगह चर्चा का विषय बनी हु है जबकि 15 सदस्यीय टीम में रिंक सिंह की स्थिति भी सवालों के घेरे में है। हालांकि, रिंकू सिंह ने टूर्नामेंट की तैयारी शुरू कर दी है। 


रिंकू कुछ साल पहले तब अपनी जगह पक्की कर चुके थे। यश दयाल के ओवर में लगातार 5 छक्के लगाकर कोलकाता नाइटराइडर्स को मैच जिताने वाले रिंकू को बतौर फिनिशर भारतीय टीम में जगह मिली। हालांकि, उनके प्रदर्शन में कुछ गिरावट देखने को मिली है। वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टी में जगह बनाने में नाकाम रहे। रिंकू स्टैंडबाय पर थे। आईपीएल में भी उनका बल्ला नहीं चला। ऐसे में एशिया कप में उनकी जगह पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं। 


अगर सभी प्लेयर फिट और उपलब्ध रहे तो अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन ओपनर, तिलक वर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या को टॉप 5 में जगह मिल सकती है। शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल ने आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन किया। ऐसे में सिलेक्टर्स को उनकी जगह के बारे में भी करना होगा। हालांकि, अगर संजू और अभिषेक को मौका मिलता है तो गिल और जायसवाल दोनों एक ही टीम में नहीं होंगे। 

प्रमुख खबरें

असम में बोले PM Modi, ब्रह्मपुत्र की तरह डबल इंजन वाली सरकार के नेतृत्व में निर्बाध रूप से बह रही विकास की धारा

हादी के जनाजे में पहुंची कट्टरपंथियों की भीड़! आई चौंकाने वाली तस्वीर!

बांग्लादेश में पीट-पीटकर मार दिए गए हिंदू युवक के पिता ने तोड़ी चुप्पी

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर