By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 01, 2022
काठमांडू| भारत ने नेपाल के किसानों को रासायनिक उर्वरक की आपूर्ति के लिए सहमति ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। भारतीय दूतावास ने सोमवार को यह जानकारी दी। इससे नेपाल को उर्वरक की कमी से निपटने और कृषि उत्पादकता बढ़ाने में मदद मिलेगी।
एमओयू पर भारत की ओर से रसायन एवं उर्वरक सचिव राजेश कुमार चतुर्वेदी और नेपाल के कृषि सचिव डॉ गोविंद प्रसाद शर्मा ने एक वर्चुअल समारोह में हस्ताक्षर किए।
एमओयू के तहत भारत द्वारा नेपाल को यूरिया और डाई-अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) उर्वरकों की आपूर्ति की जाएगी। इस समारोह में नेपाल के कृषि और पशुधन विकास मंत्री महिंद्रा रे यादव और भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने भी भाग लिया।