भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच की बैठक 11 जनवरी को वाशिंगटन में होगी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 08, 2023

भारत-अमेरिका व्यापार नीति मंच (टीपीएफ) की बैठक वाशिंगटन में 11 जनवरी को होगी। वाणिज्य मंत्रालय ने रविवार को यह जानकारी दी। टीपीएफ दोनों देशों के बीच व्यापार और निवेश के मुद्दों को सुलझाने का मंच है। टीपीएफ के पांच केंद्रित समूह - कृषि, निवेश, नवोन्मेषण तथा रचनात्मकता (बौद्धिक संपदा अधिकार), सेवाएं और शुल्क तथा गैर-शुल्क बाधाएं। बैठक की अध्यक्षता वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल और अमेरिकी व्यापार प्रतिनिधि कैथरीन ताई संयुक्त रूप से करेंगे। मंत्रालय ने कहा कि गोयल नौ से 11 जनवरी तक न्यूयॉर्क और वाशिंगटन डीसी के आधिकारिक दौरे पर रहेंगे।

टीपीएफ की 12वीं बैठक नयी दिल्ली में चार साल बाद 23 नवंबर, 2021 को हुई थी। मंत्रालय ने कहा, ‘‘अंतिम मंत्रिस्तरीय बैठक के बाद कार्यसमूहों को फिर से सक्रिय किया गया था। टीपीएफ व्यापार के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच लगातार जुड़ाव और व्यापार तथा निवेश संबंधों को आगे बढ़ाने का मंच है। दोनों देश व्यापार संबंधी मुद्दों पर प्रगति के लिए तत्पर हैं।’’ पिछले साल की बैठक में भारत ने भारतीय निर्यातकों के लिए जीएसपी (सामान्य प्राथमिकता प्रणाली) लाभ बहाल करने को कहा था, जिसपर अमेरिकी पक्ष ने विचार करने का भरोसा दिया था।

प्रमुख खबरें

Changing Face of Terror | मॉर्डन टेररिज्म की पटकथा: भारत ने पहले भुगता, पश्चिम ने बाद में समझा| Teh Tak Chapter 2

New Year पर सुरक्षा का फुलप्रूफ प्लान, दिल्ली पुलिस ने CP में की मॉक ड्रिल

Changing Face of Terror | लोन वुल्फ से हाइब्रिड वार तक: आतंक की नई शक्ल | Teh Tak Chapter 1

कुकर की ढीली रबर से लीक हो रही गैस? 10 मिनट में पाएं समाधान, जानें आसान घरेलू नुस्खा