भारत-अमेरिका ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता 27 अक्टूबर को दिल्ली में होगी: विदेश मंत्रालय

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 21, 2020

नयी दिल्ली। विदेश मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि अमेरिका के साथ ‘टू-प्लस-टू’ मंत्री स्तरीय वार्ता के तीसरे संस्करण की भारत 27 अक्टूबर को मेजबानी करेगा। विदेश मंत्रालय ने कहा कि अमेरिकी विदेश मंत्री माइक पोम्पियो और रक्षा मंत्री मार्क टी. एस्पर वार्ता के लिये 26 और 27 अक्टूबर को भारत का दौरा करेंगे। वार्ता में भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस जयशंकर और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे। प्रथम ‘टू-प्लस-टू’ वार्ता सितंबर 2018 में दिल्ली में हुई थी, जिसके पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्डट्रंप ने इस तंत्र को मंजूरी दी थी। वार्ता का दूसरा संस्करण पिछले साल दिसंबर में वाशिंगटन में हुआ था। मंत्री स्तरीय वार्ता का नया ढांचा, दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी के लिये आगे की ओर सोच रखने वाली दूरदृष्टिमुहैया करने को लेकर आरंभ किया गया। वार्ता के तीसरे संस्करण में दोनों पक्षों के हिंद-प्रशांत क्षेत्र और भारत के पड़ोस के क्षेत्रके अलावा अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर पर चर्चा होने की उम्मीद है।

प्रमुख खबरें

सर्दियों में घर पर बनाएं लसूनी मेथी नान की परफेक्ट रेसिपी, मेहमान खाकर खुश हो जाएंगे

भारत ने जीता स्क्वाश वर्ल्ड कप 2025 का खिताब, PM Modi और अमित शाह ने दी बधाई

Kedarnath Opening Date 2026: साल 2026 में कब खुलेंगे केदारनाथ मंदिर के कपाट, जानिए यात्रा की सही तैयारी

Delhi में मंदिर के अंदर महिला की चाकू घोंपकर हत्या, एक आरोपी गिरफ्तार