भारत, अमेरिका तीसरी दुनिया के देशों को सहयोग करेंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jan 14, 2017

वाशिंगटन। 3भारत और अमेरिका ने तीसरी दुनिया के देशों में विकासात्मक गतिविधियों तथा सहायता के क्षेत्र में सहयोग करने के लिए एक समझौता पत्र पर हस्ताक्षर किये हैं। मिलेनियम चैलेंज कॉपरेरेशन (एमसीसी) और भारत के विदेश मंत्रालय के डेवलपमेंट पार्टनरशिप एडमिनिस्ट्रेशन (डीपीए) के बीच समझौता पत्र पर हस्ताक्षर हुए हैं। एमसीसी एक अमेरिकी एजेंसी है जो सतत आर्थिक विकास के माध्यम से गरीबी दूर करने लिए आर्थिक सहयोग देकर तीसरी दुनिया के देशों की मदद कर रह रही है।

 

डीपीए भागीदार देशों के साथ भारत के विकास सहयोग कार्यक्रमों के कार्यान्वयन पर ध्यान देता है। समझौता पत्र पर शुक्रवार को हस्ताक्षर किये गये और इसके अनुसार दोनों देश भागीदार देशों में विकासात्मक गतिविधियों के लिए सेक्टर में या संबंधित मुद्दों पर सूचना और अनुभव का आदान प्रदान कर सहयोग करेंगे। भारत और अमेरिका सेक्टर नीति सुधार, परियोजना और क्षेत्र प्रबंधन, परियोजना कार्यान्वयन और संबंधित सेक्टर में आर्थिक विकास को बढ़ावा देने की रणनीतियों के लिए तीसरी दुनियों को परामर्श और तकनीकी सहायता भी दे सकते हैं।

 

प्रमुख खबरें

Odisha में बंगाली मजदूर की हत्या पर भड़कीं Mamata Banerjee, पूछा- क्या बंगाली बोलना अपराध है?

लड्डू गोपाल की सेवा में न करें देरी: जानें ठाकुर जी को स्नान कराने का शुभ मुहूर्त, जो घर में लाए सुख-समृद्धि

बांग्लादेश में 6 महीने में ईशनिंदा के बहाने हिंदुओं पर 71 हमले, रिपोर्ट में सनसनीखेज खुलासे

217 करोड़ देने को तैयार, महाठग सुकेश अदिति सिंह को कोर्ट में सेटलमेंट ऑफर दिया