India vs Australia: भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 48 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की दमदार बढ़त बनाई।

By Ankit Jaiswal | Nov 06, 2025

क्वींसलैंड के करारा ओवल में खेले गए चौथे T20 अंतरराष्ट्रीय मैच में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 48 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ भारत ने पाँच मैचों की टी20 सीरीज़ में 2-1 की बढ़त बना ली है, जबकि अब सिर्फ एक मैच बाकी है।


भारतीय बल्लेबाज़ी – गिल की पारी और अक्षर-दुबे के तगड़े शॉट्स


पहले बल्लेबाज़ी करते हुए भारत ने 20 ओवर में 167/8 का स्कोर खड़ा किया। शुभमन गिल ने शानदार 46 रनों की पारी खेली। वहीं, अक्षर पटेल (11 गेंदों पर 21 रन) और शिवम दुबे (नाबाद 22) ने पारी के अंत में बेहतरीन पारी खेली। कप्तान सूर्यकुमार यादव ने भी तेज़तर्रार 10 गेंदों में 20 रन बनाए।


गेंदबाज़ी में अक्षर, दुबे और सुंदर का कमाल


167 रनों का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की टीम 18.2 ओवर में 119 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया के आखिरी सात विकेट सिर्फ 28 रनों के भीतर गिरे। अक्षर पटेल और शिवम दुबे ने 2-2 विकेट झटके, जबकि वॉशिंगटन सुंदर ने 3 विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह भी शानदार रहे और उन्होंने 1 विकेट लेकर रन रोकने में बड़ी भूमिका निभाई।


कप्तान सूर्यकुमार यादव ने आज गेंदबाजी बदलाव, फील्ड सजावट और डीआरएस के इस्तेमाल में भी बेहतरीन निर्णय लिए। उनका नेतृत्व आज स्पष्ट रूप से देखने को मिला।


इस मैच में प्लेयर ऑफ द मैच रहे अक्षर पटेल ने 21 रनों की तेज़ पारी खेलने के साथ-साथ 2 विकेट भी चटकाए। भारत ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 167/8 रन बनाए, जिसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया की टीम 119 रन पर ढेर हो गई। अब सीरीज़ का आखिरी और निर्णायक मुकाबला 8 नवंबर को खेला जाएगा, जहां भारत सीरीज़ पर कब्जा जमाने की कोशिश करेगा।


अगला मैच सीरीज़ का पाँचवाँ और आखिरी T20 मैच 8 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया इस मैच को जीतकर सीरीज़ अपने नाम करना चाहेगी।

प्रमुख खबरें

सोशल मीडिया बैन से वीजा जांच तक: बदलती वैश्विक नीतियां और बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव

MGNREGA की जगह नया ग्रामीण रोजगार कानून, VB-G RAM G विधेयक संसद में पेश होने की तैयारी

ICICI Prudential AMC IPO को ज़बरदस्त रिस्पॉन्स, दूसरे ही दिन फुल सब्सक्राइब हुआ

थोक महंगाई में नरमी के संकेत, नवंबर में थोक मूल्य सूचकांक - 0.32 प्रतिशत पर पहुंची