India vs New Zealand T20: अभिषेक शर्मा की विस्फोटक पारी पर सुनील गावस्कर का हल्का-फुल्का अंदाज

By Ankit Jaiswal | Jan 22, 2026

नागपुर में पहले टी20 के बाद पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर और युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा के बीच हुई बातचीत ने दर्शकों का ध्यान खींचा। बता दें कि भारत ने न्यूजीलैंड को 48 रन से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई है।


मौजूद जानकारी के अनुसार, 25 वर्षीय अभिषेक शर्मा ने सिर्फ 35 गेंदों पर 84 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने महज 22 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया, जो टी20 क्रिकेट में उनका छठा अर्धशतक रहा। उनकी इस पारी ने न सिर्फ मैच का रुख बदला, बल्कि भारतीय बल्लेबाजी के आक्रामक रवैये को भी साफ तौर पर सामने रखा।


गौरतलब है कि मैच के बाद स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत के दौरान सुनील गावस्कर ने मुस्कराते हुए कहा कि आज के बल्लेबाज जिस तेजी से रन बनाते हैं, वह उनके जमाने से बिल्कुल अलग है। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अभिषेक जितनी गेंदों में अर्धशतक पूरा करते हैं, उतनी गेंदों में वह अपने समय में खाता तक नहीं खोल पाते थे। इस टिप्पणी ने आधुनिक क्रिकेट और पारंपरिक दौर के बीच के फर्क को बखूबी उजागर किया।


अपनी पारी को लेकर अभिषेक शर्मा ने साफ किया कि यह अंदाज किसी जल्दबाजी का नतीजा नहीं, बल्कि सोची-समझी रणनीति का हिस्सा है। उन्होंने बताया कि टीम मैनेजमेंट के साथ मिलकर शुरुआत से ही एक स्पष्ट योजना बनाई गई थी और उसी के अनुसार वह बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका मानना है कि ऊंची स्ट्राइक रेट के लिए ‘इरादा’ सबसे अहम है, न कि जोखिम भरा खेल।


अभिषेक ने यह भी कहा कि वह नेट्स में लंबे शॉट्स की अलग से प्रैक्टिस नहीं करते, बल्कि गेंद को देखने और टाइमिंग पर भरोसा रखते हैं। वीडियो एनालिसिस के जरिए गेंदबाजों की रणनीति समझना उनकी तैयारी का अहम हिस्सा है, जिससे उन्हें मैदान पर फैसले लेने में आसानी होती है।


यह पारी तब और अहम हो गई जब भारत ने शुरुआती ओवरों में दो विकेट गंवा दिए थे। संजू सैमसन और ईशान किशन जल्दी पवेलियन लौट गए, लेकिन इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अभिषेक के साथ तीसरे विकेट के लिए 99 रन की साझेदारी कर पारी को संभाला। सूर्यकुमार ने 22 गेंदों पर 32 रन बनाए और लय हासिल करने की कोशिश करते नजर आए।


गौरतलब है कि सूर्यकुमार यादव हाल के समय में अपने सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से जूझते रहे हैं। अक्टूबर 2024 के बाद से वह टी20 अंतरराष्ट्रीय में अर्धशतक नहीं लगा पाए हैं, ऐसे में यह साझेदारी आत्मविश्वास बढ़ाने वाली मानी जा रही है।

प्रमुख खबरें

Manchester City का बड़ा कदम, बोडो यात्रा करने वाले फैंस को टिकट के पैसे लौटाए जाएंगे

Blackhawks vs. Hurricanes: कम स्कोर वाले मैचों की चुनौती के बीच रैले में भिड़ंत

Tata Steel Masters Chess: पांचवें राउंड के बाद तीन खिलाड़ी संयुक्त बढ़त में

रूस-यूक्रेन-अमेरिका के बीच बैठक, पुतिन-ट्रंप और जेलेंस्की UAE में मिलेंगे!