India Vs West Indies: दूसरे टेस्ट के पहले दिन भारत के चार विकेट पर 288 रन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 21, 2023

पोर्ट आफ स्पेन। विराट कोहली अपने 500वें अंतरराष्ट्रीय मैच में यादगार शतक बनाने के करीब पहुंच गए और भारत को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन बृहस्पतिवार को चार विकेट पर 288 रन तक पहुंचा दिया। भारत के लिये कप्तान रोहित शर्मा (80) और यशस्वी जायसवाल (57) ने 139 रन की सलामी साझेदारी की। इसके बाद दूसरे सत्र में कल वेस्टइंडीज के गेंदबाजों ने वापसी करते हुए चार विकेट चटकाये।

इसे भी पढ़ें: WI के खिलाफ मैच में सिर्फ Virat Kohli ने ही नहीं Rohit Sharma ने भी बनाया है शानदार रिकॉर्ड... ओपनर के तौर पर हासिल की उपलब्धि

पहले दिन का खेल समाप्त होने पर कोहली 161 गेंद में 87 और रविंद्र जडेजा 84 गेंद में 36 रन बनाकर खेल रहे थे। भारत ने आखिरी सत्र में 33 . 2 ओवर में 106 रन बनाये और एक भी विकेट नहीं गंवाया। इससे पहले भारत ने रोहित, जायसवाल, शुभमन गिल (10) और अजिंक्य रहाणे (8) के विकेट गंवाये।

प्रमुख खबरें

दिल्ली में गरीबों को 5 रुपये में पौष्टिक और भरपेट खाना मिलेगा, मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने 45 अटल कैंटीन का किया उद्घाटन

पश्चिम बंगाल : यादवपुर विश्वविद्यालय में धार्मिक भेदभाव के आरोप वाले पोस्टर लेकर पहुंचे छात्र

Migrant Worker Lynched in Odisha | ओडिशा में बांग्लादेशी के शक में बंगाली मजदूर की निर्मम हत्या, छह आरोपी गिरफ्तार, प्रदेश में राजनीति गरमाई

एक्स पर Mirwaiz Umar Farooq का प्रोफाइल अपडेट: क्या हुर्रियत से दूरी बना रहे हैं अलगाववादी नेता? हुर्रियत अध्यक्ष पदनाम हटाया