जम्मू कश्मीर बंटवारे को गैर-कानूनी बताने पर भारत ने चीन को चेताया

By अभिनय आकाश | Oct 31, 2019

जम्मू कश्मीर पर चीन के बयान का भारत ने करारा जवाब दिया है। भारतीय विदेश मंत्रालय ने जम्मू -कश्मीर और लद्दाख पर चीन के बयान की निंदा करते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश(यूनियन टेरिटरी) का दर्जा देना भारत का अंदरूनी मामला है। इसलिए चीन को इससे दूर रहना चाहिए। मंत्रालय की तरफ से ये भी कहा गया है कि चीन का भी जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कुछ हिस्सों पर कब्ज़ा है। 1963 में पाक और चीन के बीच करार हुआ था। पीओके में सीपैक कॉरिडोर पर भी हमने पाक और चीन से ऐतराज़ जताया था। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि जम्मू-कश्मीर और लद्दाख भारत के अभिन्न हिस्से हैं जिसके बारे में किसी दूसरे देश को टिप्पणी करने से बचना चाहिए।

गौरतलब है कि चीन ने जम्मू-कश्मीर के दो संघ शासित प्रदेशों में बंटवारे को "गैरकानूनी और निरर्थक" बताया और इस पर आपत्ति जताई थी। चीन ने कहा कि भारत की ओर से चीन के कुछ हिस्से को अपने प्रशासनिक अधिकार क्षेत्र में 'शामिल' करना बीजिंग की संप्रभुता को 'चुनौती' है। 

प्रमुख खबरें

महान फुटबॉलर माराडोना की गोल्डन बॉल ट्रॉफी की नीलामी, 1986 वर्ल्ड कप में मिली थी

गर्मियों मे किसी वरदान से कम नहीं प्याज, होंगे कई अनगिनत फायदे, डाइट में करें शामिल

Uttarakhand forest fire: उत्तराखंड में डराने लगे सुलगते जंगल, 11 जिले प्रभावित, सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई

Haryana: डैमेज कंट्रोल में जुटे मनोहर लाल खट्टर, कहा- हमारे संपर्क में कई विधायक, अनिल विज का कंग्रेस पर निशाना