कोरोना के प्रसार को रोकने में काफी हद तक सफल रहा भारत: राष्ट्रपति कोविंद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jun 03, 2020

नयी दिल्ली। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बुधवार को कहा कि भारत ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा। राष्ट्रपति कोविंद ने जार्जिया के राष्ट्रपति सालोम जूराबिचविली के साथ टेलीफोन पर बातचीत के दौरान यह बात कही। उन्होंने कहा कि भारत इस महामारी के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय प्रयासों को आगे बढ़ाने में आगे रहा है और 150 से अधिक देशों को चिकित्सा आपूर्ति पहुंचाया। राष्ट्रपति भवन की विज्ञप्ति के अनुसार, राष्ट्रपति ने जार्जिया के राष्ट्रपति को बताया कि भारत ने कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिये सघन प्रयास किया और इसके फैलाव को रोकने में काफी हद तक सफल रहा। राष्ट्रपति ने इस महामारी के कारण दुनिया के समक्ष उत्पन्न चुनौतियों और जनजीवन पर पड़ने वाले प्रभाव का जिक्र करते हुए कहा कि इस संबंध में जार्जिया का राष्ट्रीय प्रयास कोरोना वायरस के फैलाव को रोकने में उल्लेखनीय रहा है। बयान के अनुसार, दोनों नेताओं ने इस बात पर जोर दिया कि वैश्विक समुदाय को आर्थिक विकास को गति देने के लिये मिलकर काम करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

LSG vs RR IPL 2024: लखनऊ के खिलाफ रॉयल्स ने जीता टॉस, यहां देखें प्लेइंग इलेवन

महाराष्ट्र कांग्रेस पर अब सपा विधायक ने उठाए सवाल, कहा- मुस्लिम वोट तो चाहिए लेकिन कैंडिडेट...

सत्ता में फिर से आने पर भाजपा संविधान बदल देगी, मोदी हैं ‘महंगाई मैन’ : Priyanka Gandhi

चुनावी प्रचार में पहली बार उतरीं सुनीता केजरीवाल, पूर्वी दिल्ली में किया कैंपेन, जनता से की भावुक अपील