India vs Pakistan, Women World Cup 2022 | शानदार गेंदबाजी के दम पर भारत ने पाकिस्तान को 107 रन से हराया, छोरियां किसी से कम नहीं!

By रेनू तिवारी | Mar 06, 2022

भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला भारत ने जीत लिया है। भारत की शानदार गेंदबाजी के दमपर भारत ने पाकिस्तान को 107 रनों से हरा दिया है। पाकिस्तानी टीम को भारतीय गेंदबाजों मे 107 रनों पर समेट दिया। भारत की बल्लेबाजी शुरूआत में निराशा जनक रही लेकिन मध्यक्रम के बल्लेबाजों ने मैच को संभाला और पाकिस्तान को 244 रन का टारगेट दिया। भारत ने रविवार को बे ओवल में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करने का फैसला करने के बाद स्मृति मंधाना (52), पूजा वस्त्राकर (67) और स्नेह राणा (53 *) के शानदार अर्धशतकों की मदद से 7 विकेट पर 244 रन बनाए। वस्त्राकर और राणा ने भारत की पारी को पुनर्जीवित करने के लिए सातवें विकेट के लिए 100 से अधिक की ठोस साझेदारी की।

 

इसे भी पढ़ें: India vs Pakistan Live Score | जीत से एक कदम दूर भारत, पाकिस्तान ने 9 विकेट गवांकर 131 रन बनाए, मैच जारी


भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट का महामुकाबला

दोनों चीर प्रतिद्वंदी टीम एक दूसरे के सामने आये। दोनों की टीमें अपने-अपने स्टर पर देश को जीताने की कोशिश करते रहे लेकिन पाकिस्तान को सफलता हासिल नहीं हुई। भारत की कप्तान मिताली राज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और पाकिस्तान के सामने 245 रन का लक्ष्य रखा है। स्मृति मंधाना, स्नेह राणा और पूजा वस्त्राकर के अर्धशतक की बदौलत भारत को रविवार को पाकिस्तान को 244 रन का टारगेट दिया है। आईसीसी महिला विश्व कप के पहले मैच में सात विकेट पर भारत ने 244 रन बनाये हैं। सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा के शून्य पर आउट होने के बाद बल्लेबाजी करने उतरी भारत के खिलाड़ियों पर दबाव दिखा औक शुरूआत में कई विकेट गिर गये। 

 

इसे भी पढ़ें: विश्लेषकों ने कहा- रूस-यूक्रेन युद्ध, विधानसभा चुनावों के नतीजे शेयर बाजार को करेंगे प्रभावित


पाकिस्तान की पारी

भारतीय गेंजबाजी की शानदार शुरूआत हुई और शुरूआत में ही पाकिस्तान ने अपने दो बड़े विकेट गंवा दिए। पाकिस्तानी बल्लेबाजी काफी निराशाजनक हुई। पाकिस्तान ने अपना 50 रनों का आंकड़ा भी नहीं पार किया था और दोनों सलामी बल्लेबाजों को गवां दिया। फिलहाल पाकिस्तान ने अपने 5 बड़े विकेट गवां दिए थे। 22वें ओवर में 67 रन के कुल स्कोर पर पाकिस्तान को चौथा झटका लगा। भारत की दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी ने सिदरा अमीन को ऋचा घोष के हाथों कैच कराया। पाकिस्तानी बल्लेबाजी करने आयी ओमैमा सोहेल स्नेह राणा ने आउट किया। फिलहाल 34 ओवर में पाकिस्तान ने 109 रन बनाए हैं और अपने 7 विकेट गवाए हैं।


टीम इस प्रकार हैं : भारत: मिताली राज (कप्तान), स्मृति मंधाना, शेफाली वर्मा, हरमनप्रीत कौर, यास्तिका भाटिया, दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, ऋचा घोष (विकेटकीपर), तानिया भाटिया (विकेटकीपर), स्नेह राणा, मेघना सिंह, राजेश्वरी गायकवाड़, पूनम यादव, झूलन गोस्वामी, रेणुका सिंह। 


पाकिस्तान: आलिया रियाज, जावेरिया खान, मुनीबा अली (विकेटकीपर), नाहिदा खान, बिस्माह मारूफ (कप्तान), सिदरा अमीन, निदा डार, अनम अमीन, ओमैमा सोहेल, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), ऐमान अनवर, डायना बेग, फातिमा सना, गुलाम फातिमा, नशरा संधू। मैच भारतीय समयानुसार सुबह छह बजकर 30 मिनट पर शुरू होगा।


प्रमुख खबरें

US H-1B वीज़ा में बड़ा फेरबदल: अब लॉटरी नहीं, स्किल और सैलरी तय करेगी किस्मत

बांग्लादेश में हिंसा भड़की, भारत-बांग्लादेश के बीच बढ़ा अविश्वास, अल्पसंख्यकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल

Carabao Cup: पेनल्टी में केपा का जादू, आर्सेनल फाइनल की दौड़ में, चेल्सी के खिलाफ अगला मैच

Bharat Coking Coal का IPO जल्द, कोल इंडिया 10% हिस्सेदारी बेचेगी, 1300 करोड़ की होगी डील