भारत एफडीआई जुटाने के लिए आक्रामक रणनीति पर कर रहा है काम: सुरेश प्रभु

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 05, 2020

नयी दिल्ली। जी20 और जी7 में भारत के शेरपा सुरेश प्रभु ने मंगलवार को कहा कि सरकार कोविड-19 महामारी के बाद भारत में एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी निवेश) आकर्षित करने के लिए एक आक्रामक रणनीति पर काम कर रही है। अंतरराष्ट्रीय शिखर सम्मेलनों में अपने राष्ट्राध्यक्ष या सरकार के प्रमुख के प्रतिनिधि की भूमिका निभाने वाले को शेरपा कहते हैं। प्रभु ने भारत-कनाड बिजनेस चैंबर (आईसीबीसी) के सदस्यों के साथ एक वेबवार्ता में कोविड-19 महामारी के प्रभावों और इससे वैश्विक कारोबार में होने वाले बदलावों पर चर्चा की। आईसीबीसी के एक बयान के मुताबिक उन्होंने भारत और कनाडा के बीच सहयोग के आठ प्रमुख क्षेत्रों को भी रेखांकित किया। बयान में कहा गया कि उन्होंने खासतौर से उच्च तकनीक, वित्तीय सेवाओं, पूंजी निवेश, स्वास्थ्य सेवा, विनिर्माण, पर्यावरण, लॉजिस्टिक्स और व्यापार संवर्धन में दोनों देशों के बीच सहयोग बढ़ने पर जोर दिया।

प्रमुख खबरें

Porn Star से जुड़े मामले में Trump की पूर्व करीबी सलाहकार होप हिक्स बनीं गवाह

कनाडाई पुलिस ने Nijjar की हत्या के तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया: मीडिया की खबर

लगातार कम स्कोर वाली पारियों के दौरान सही लोगों के बीच में रहने की कोशिश कर रहा था: Jaiswal

Dhoni मेरे क्रिकेट करियर में पिता जैसी भूमिका निभा रहे हैं, उनकी सलाह से लाभ मिलता है: Pathirana