4.4% अधिक Flights का संचालन करेंगी भारतीय एयरलाइंस, गर्मियों को लेकर किया गया फैसला

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Mar 17, 2023

नयी दिल्ली। भारतीय एयरलाइन 26 मार्च से शुरू हो रहे ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान कुल 22,907 साप्ताहिक घरेलू उड़ानों का संचालन करेंगी। यह संख्या शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में 4.4 प्रतिशत अधिक है जब 21,941 साप्ताहिक उड़ानों का संचालन किया गया था।

विमानन क्षेत्र के नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बताया कि ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम 26 मार्च से शुरू होकर 28 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान 11 एयरलाइन घरेलू सेवाओं का परिचालन करेंगी, जिसमें सबसे ज्यादा 11,465 साप्ताहिक उड़ानें इंडिगो की होंगी। वर्ष 2022 के ग्रीष्मकालीन कार्यक्रम के दौरान एयरलाइनों ने कुल 10,085 उड़ानों का परिचालन किया था।

डीजीसीए ने शुक्रवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस दौरान 110 हवाईअड्डों से प्रति सप्ताह 22,907 विमान उड़ान भरेंगे। अलायंस एयर, एयर एशिया, स्पाइसजेट और विस्तार की उड़ानें शीतकालीन कार्यक्रम की तुलना में कम होंगी। टाटा समूह की एयरलाइन एयर इंडिया 9.45 प्रतिशत अधिक उड़ानों का संचालन करेगी। गो फर्स्ट (पहले गो एयर) 10.65 प्रतिशत अधिक साप्ताहिक उड़ानों का संचालन करेगी।

प्रमुख खबरें

Yes Milord: राहुल गांधी और लालू यादव को चुनाव लड़ने से नहीं रोक सकते, चुनाव प्रचार के लिए बेल पर बाहर आएंगे केजरीवाल? इस हफ्ते कोर्ट में क्या-क्या हुआ

T20 World Cup 2024 से पहले भारत को लग सकता है बड़ा झटका, रोहित शर्मा हैं चोटिल

Jammu-Kashmir के बांदीपोरा में एक आतंकी ठिकाने का भंडाफोड़

सरकार ने प्याज निर्यात पर प्रतिबंध हटाया, न्यूनतम निर्यात मूल्य 550 डॉलर प्रति टन